छपरा की टीम तीन रनों से विजयी

नौतन : प्रखंड के शाहपुर गांव में चल रहे प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी ने किया. इस रोमांचक मुकाबले में छपरा के टीम ने तीन रन से मैच को जीत लिया. मैच का आयोजन छपरा व यूपी के पडरौना के बीच हुआ. छपरा की टीम ने 185 रन बना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 12:34 AM

नौतन : प्रखंड के शाहपुर गांव में चल रहे प्रीमियर लीग मैच का उद्घाटन जिला पर्षद की अध्यक्ष संगीता देवी ने किया. इस रोमांचक मुकाबले में छपरा के टीम ने तीन रन से मैच को जीत लिया. मैच का आयोजन छपरा व यूपी के पडरौना के बीच हुआ. छपरा की टीम ने 185 रन बना कर जीत का लक्ष्य दिया. इसके बाद उतरी पडरौना की टीम 182 रन ही बना पायी.

इस दौरान जिप अध्यक्ष ने कहा कि खेल में हार-जीत लगी रहती है. खेल को खेल की भावना से खेलने की जरूरत है. मौके पर मठिया पैक्स अध्यक्ष संजय दूबे, जितेंद्र दूबे, चुलबुल तिवारी, निरंजन तिवारी, मनीष पांडे, विवेक दीक्षित, प्रिंस तिवारी, अनु यादव, रणविजय यादव, नंदन तिवारी उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version