विवि को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने को संकल्पित : सिंह

कुलपति बोले, स्नातक पार्ट वन की परीक्षा कराना पहला लक्ष्य छपरा(नगर) : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. विश्वविद्यालय के 16वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने जेपीयू के शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए छात्रों के हित में कार्य करने की बात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2017 12:39 AM

कुलपति बोले, स्नातक पार्ट वन की परीक्षा कराना पहला लक्ष्य

छपरा(नगर) : जयप्रकाश विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो हरिकेश सिंह ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर लिया. विश्वविद्यालय के 16वें कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण करते ही उन्होंने जेपीयू के शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करते हुए छात्रों के हित में कार्य करने की बात कही.
विदित हो कि पूर्व कुलपति डॉ द्विजेंद्र गुप्ता के कॉपी खरीद के मामले में बर्खास्तगी के बाद से विश्वविद्यालय में कुलपति का पद खाली हो गया था. पदभार ग्रहण करने के साथ ही संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्नातक पार्ट वन की परीक्षा कराना मेरा पहला लक्ष्य होगा, इस संबंध में विवि प्रशासन से बात कर जल्द ही निर्णय ले लिया जायेगा. विभिन्न महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही महाविद्यालयों में प्राध्यापकों की नियुक्ति की जायेगी. उन्होंने कहा कि इस जयप्रकाश विश्वविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास के संदर्भ में राज्यपाल तथा शिक्षा मंत्री से भी बात हुई है और उन्होंने जेपीयू के विकास में हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
छात्रों के हित की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सभी कॉलेजों में नियमित रूप से कक्षाएं चलेंगी और छात्रों को भी पूरी ईमानदारी के साथ क्लास करने आना होगा. उन्होंने कहा कि सत्र को नियमित बनाना और छात्रों में विश्वास की नई उम्मीद जगा कर जयप्रकाश विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए वो हर संभव प्रयास करेंगे. उनके पदभार ग्रहण करने के अवसर पर विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों, विभागाध्यक्ष तथा सभी कर्मचारियों ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया है साथ ही उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी है. वहीं कुलपति के विश्वविद्यालय पहुंचने पर शोध छात्र संगठन के नेता अर्पित राज गोलू समेत तमाम छात्र नेताओं ने बूके देकर उनका स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version