ब्रांच मैनेजर समेत बैंक के कई कर्मियों पर प्राथमिकी
पीएचइडी के खाते से 3.78 लाख की फर्जी निकासी छपरा (सारण) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के खाते से तीन लाख, 78 हजार, 520 रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी है. इस आशय की प्राथमिकी कार्यपालक अभियंता कार्यालय के प्रमंडलीय लेखापाल महावीर चौधरी ने बुधवार की शाम को नगर थाने में दर्ज करायी. खाते […]
पीएचइडी के खाते से 3.78 लाख की फर्जी निकासी
छपरा (सारण) : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के खाते से तीन लाख, 78 हजार, 520 रुपये की फर्जी निकासी कर ली गयी है. इस आशय की प्राथमिकी कार्यपालक अभियंता कार्यालय के प्रमंडलीय लेखापाल महावीर चौधरी ने बुधवार की शाम को नगर थाने में दर्ज करायी. खाते का संचालन लेखापाल और कार्यपालक अभियंता संयुक्त रूप से करते हैं. कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार ने बताया कि विभाग के खाते से राशि की निकासी चेक के माध्यम से की गयी है. पासबुक अपडेट कराये जाने पर कार्यपालक अभियंता और लेखापाल को फर्जी निकासी के बारे में पता चला. इसकी जानकारी होने पर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा प्रबंधक से मिल कर शिकायत की गयी, लेकिन शाखा प्रबंधक ने फर्जी निकासी करनेवाले के खिलाफ
ब्रांच मैनेजर समेत बैंक के कई…
प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी. उन्होंने बताया कि राशि की निकासी शाखा प्रबंधक समेत बैंक के कर्मचारियों और अन्य की मिलीभगत से की गयी है. नगर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और इसकी जांच की जा रही है. यह सरकारी राशि के गबन का मामला है. प्रथमदृष्टया इस मामले में बैंककर्मियों की मिलीभगत होने की बात सामने आयी है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा. जिस तिथि को राशि की निकासी की गयी है उस तिथि को कार्यरत कर्मचारी और भुगतान का आदेश देनेवाले को चिह्नित किया जा रहा है. जिस चेक के माध्यम से भुगतान किया गया है, उसे भी उपलब्ध कराने के लिए बैंक को कहा गया है.