वृद्ध मरीज के पेट में मिला स्टील का ग्लास
छपरा (सारण) : वृद्ध मरीज पेट में स्टील का ग्लास होने की रिपोर्ट पर चिकित्सक भी अवाक रह गये. सदर अस्पताल में पेट दर्द होने की शिकायत पर 75 वर्षीय एक वृद्ध मरीज को सदर अस्पताल में शनिवार को भरती कराया गया. चिकित्सकों ने दर्द की लक्षण और अन्य कारणों के बारे में पूछताछ की. […]
छपरा (सारण) : वृद्ध मरीज पेट में स्टील का ग्लास होने की रिपोर्ट पर चिकित्सक भी अवाक रह गये. सदर अस्पताल में पेट दर्द होने की शिकायत पर 75 वर्षीय एक वृद्ध मरीज को सदर अस्पताल में शनिवार को भरती कराया गया. चिकित्सकों ने दर्द की लक्षण और अन्य कारणों के बारे में पूछताछ की. इस आधार पर चिकित्सकों ने एक्सरे कराया जिसमें पाया गया कि मरीज की पेट में स्टील का एक ग्लास है. यह देख कर चिकित्सक भी हैरत में पड़ गये. सीवान जिले के श्यामसुंदर गांव के 75 वर्षीय बिंदा पांडेय के पेट में स्टील का ग्लास कैसे चला गया, यह स्पष्ट नहीं हो सका. मरीज भी इस विषय में स्पष्ट रूप से कुछ नहीं कह पा रहा है.
चिकित्सकों का कहना है कि उसके पेट का कभी ऑपरेशन भी नहीं हुआ है. पेट का ऑपरेशन होने का कोई चिह्न भी नहीं है. यह कौतुहल का विषय बना हुआ है. सदर अस्पताल से मरीज को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. उपाधीक्षक डॉ शंभूनाथ सिंह ने बताया कि इसका इलाज सदर अस्पताल में संभव नहीं था, जिसके कारण पीएमसीएच रेफर किया गया है. अस्पताल में डॉ शैलेंद्र कुमार ने जांच किया और पेट में स्टील का ग्लास होने की पुष्टि हुई है. पेट के अंदर ग्लास कैसे गया यह स्पष्ट नहीं हो सका है.