मशरक ने केसरिया को 57 रनों से हराया
तरैया : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में चल रहे मां महासुंदरी देवी बाबा वासुदेव सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट वाइपीएल 2017 के पहला क्वार्टर फाइनल मैच युवराज क्रिकेट क्लब मशरक बनाम केसरिया के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य देवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश सिंह व पूर्व बीडीसी भोला खां […]
तरैया : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में चल रहे मां महासुंदरी देवी बाबा वासुदेव सिंह मेमोरियल टी-20 क्रिकेट वाइपीएल 2017 के पहला क्वार्टर फाइनल मैच युवराज क्रिकेट क्लब मशरक बनाम केसरिया के बीच खेला गया. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्राचार्य देवेंद्र सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि गणेश सिंह व पूर्व बीडीसी भोला खां ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथियों को आयोजनकर्ता सह इसुआपुर मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा व तरैया पैक्स अध्यक्ष राहुल सिंह ने शाल, कलाई घड़ी,
गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. युवराज क्रिकेट क्लब मशरक के कप्तान युवराज सुधीर सिंह ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 143 रन बनाये. जवाब में केसरिया की टीम ने 86 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी और मशरक ने 57 रनों से केसरिया को हरा कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. मैन ऑफ़ द मैच मशरक टीम के राजेश मिश्रा को आयोजनकर्ता संगम बाबा ने एलइडी टीवी, कलाई घड़ी, ट्रैक सूट व 11 सौ रुपये नकद दिये. आयोजनकर्ता ने बताया कि बुधवार को दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच पटना बनाम खमौरा के बीच खेला जायेगा. मौके पर रूपेश कुमार सिंह, शेर सिंह, संतोष यादव, सोहन महतो, पानापुर जिप प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, भूषण सिंह समेत अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे.