शिक्षण संस्थानों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, तैयारियां पूरी
Advertisement
मां शारदे की पूजा आज
शिक्षण संस्थानों में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, तैयारियां पूरी छपरा (नगर) : विद्यादायिनी मां सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर से लेकर गांव तक पूजा को लेकर उत्साह है. सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों में सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं. मूर्तिकारों ने भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे दिया है. […]
छपरा (नगर) : विद्यादायिनी मां सरस्वती पूजनोत्सव को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. शहर से लेकर गांव तक पूजा को लेकर उत्साह है. सभी प्रमुख शिक्षण संस्थानों में सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गयी हैं. मूर्तिकारों ने भी प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे दिया है. शहर के कई गली-मुहल्लों में भी पूजा समितियों के तत्वावधान में सरस्वती पूजा के लिए छोटे-छोटे पंडालों का निर्माण किया गया है.
मूर्तिकारों के यहां लगी भीड़ : शहर के विभिन्न मूर्तिकारों के पास दिनभर लोगों की भीड़ लगी रही. शहर के काशी बाजार स्थित मूर्तिकार केसी पाल ने बताया कि इस बार उनकी दुकान से लगभग 80 मूर्तियों की बुकिंग हुई है, जिसमें 700 से लेकर 5000 तक की मूर्तियां शामिल हैं. वहीं श्याम चौक और डाकबंगला रोड के पास भी मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्वती की आकर्षक प्रतिमाएं बनायी गयी हैं.
शिक्षण संस्थानों में हुई विशेष तैयारी : शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में विशेष तैयारी की गयी है. वहीं सरस्वती पूजा के अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है.
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल : सरस्वती पूजा को लेकर शहर के विभिन्न बाजारों में दिनभर चहल-पहल देखी गयी. स्थानीय साहेबगंज, सरकारी बाजार, मौना चौक, गुदड़ी बाजार में फल में दुकानों पर काफी भीड़ रही. वहीं पूजा को देखते हुए फलों के भाव में भी बढ़ोतरी हो गयी है. प्रतिमा के शृंगार हेतु लगने वाले सामान की काफी खरीदारी हुई.
दिघवारा संवाददाता के अनुसार आज हर जगह लोगों द्वारा विद्या की देवी मां शारदा की उपासना की जायेगी. इसको लेकर प्रखंड अधीन क्षेत्रों में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है. निजी व सरकारी विद्यालयों के अलावा पूजा पंडालों में हर जगह लोग तैयारियों को अमलीजामा का रूप देते दिखे. मंगलवार को सैदपुर, अांबेडकर चौक, पश्चिमी ढाला आदि जगहों पर स्थित मूर्तिकारों के यहां दिन भर मूर्तियों के खरीदारों की भीड़ दिखी. जगह-जगह मूर्तिकार मूर्तियों को फिनिशिंग टच देते नजर आये.लोग ठेला, पिकअप वैन और ट्रेनों पर मूर्ति लादकर ले जाते नजर आये. वहीं दिघवारा,शीतलपुर व आमी आदि बाजारों में लोगों ने फल-फूल व पूजन सामग्री की खरीदारी की.देर रात तक पूजा पंडालों में लोग साज-सजावट कर आकर्षक पंडालों के निर्माण में मशगूल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement