सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, दुकानें रहीं बंद

प्रदर्शन. पुलिस-पब्लिक झड़प में निर्दोष लोगों को फंसाने से आक्रोशित हुए लोग बनियापुर : मंगलवार को सहाजितपुर बाजार में पुलिस-पब्लिक के बीच हुई झड़प एवं सड़क जाम के बाद पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर गंभीर आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज किये जाने से भड़के ग्रामीणों ने एक बार पुनः सहाजितपुर बाजार पर बांस बल्ला लगा एनएच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2017 11:55 PM

प्रदर्शन. पुलिस-पब्लिक झड़प में निर्दोष लोगों को फंसाने से आक्रोशित हुए लोग

बनियापुर : मंगलवार को सहाजितपुर बाजार में पुलिस-पब्लिक के बीच हुई झड़प एवं सड़क जाम के बाद पुलिस द्वारा निर्दोष लोगों पर गंभीर आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज किये जाने से भड़के ग्रामीणों ने एक बार पुनः सहाजितपुर बाजार पर बांस बल्ला लगा एनएच 101 को जाम कर अावागमन पूर्णतः ठप कर दिया.आक्रोशितों के समर्थन में स्थानीय व्यवसायी भी अपनी दुकानें बंद कर प्रदर्शन में शामिल हो गये. घंटों बाजार बंद रहा. इससे सड़क की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस ज्यादती एवं तानाशाह रवैये के विरुद्ध सड़क जाम को सही बताते हुए कई राजनैतिक दलों के कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि,कई संगठन एवं संस्था के लोग सहित आस-पड़ोस के लोगों ने प्रदर्शन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. लोगों की मांग थी कि निर्दोष लोगों पर दर्ज प्राथमिकी वापस ली जाये,
मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कारवाई की जाये, पुलिस की अवैध वसूली एवं तानाशाही रवैये पर अंकुश लगाया जाये सहित कई मांगें शामिल हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष नित्यानंद प्रसाद दल-बल के साथ पहुंच आक्रोशित लोगों को काफी मशक्कत के बाद शांत कराया एवं विभागीय वरीय पदाधिकारी से दिशा -निर्देश ले निर्दोष लोगों के विरुद्ध दर्ज प्राथमिकी वापस लेने का आश्वासन दिया. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. लोग अल्टीमेटम दिया कि अगर पांच दिनों के अंदर निर्दोष लोगों पर दर्ज प्राथमिकी वापस नहीं ली गयी, तो पुनः धरना-प्रदर्शन किया जायेगा, जिसकी जिम्मेवार पुलिस होगी. प्रदर्शन एवं सड़क जाम का नेतृत्व हम नेता अजीत सिंह ने किया. वहीं एसडीपीओ मनीष कुमार थाने पहुंच घटना की जानकारी ली. उन्होंने एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों एवं व्यवसायियों से पूछताछ की.

Next Article

Exit mobile version