18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेनुआ में अचेत मिला यात्री

लूट वाहन चालकों की मदद से गिरोह देता है घटना को अंजाम छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव के पास छपरा-खैरा पथ पर एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में गुरुवार की सुबह पाया गया, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. बेहोश व्यक्ति की पहचान मढ़ौरा […]

लूट वाहन चालकों की मदद से गिरोह देता है घटना को अंजाम

छपरा (सारण) : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव के पास छपरा-खैरा पथ पर एक व्यक्ति को बेहोशी की हालत में गुरुवार की सुबह पाया गया, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया है. बेहोश व्यक्ति की पहचान मढ़ौरा थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर गांव के तेरस महतो के रूप में की गयी है. पुलिस ने उसके परिजनों को इसकी सूचना दे दी है. पुलिस को आशंका है कि तेरस महतो को छपरा से मढ़ौरा पहुंचाने के नाम पर नशा खिलानेवाले गिरोह ने सामान लूट कर सड़क किनारे फेंक दिया था. इसकी जांच की जा रही है. यात्री के अचेत रहने के कारण घटना की पूरी जानकारी नहीं मिली है.
यात्री के होश में आने पर इसकी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. बताते चलें कि छपरा जंकशन और छपरा कचहरी स्टेशन पर रात के समय ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने के बहाने टेंपो, बोलेरो चालकों की मिलीभगत से गिरोह के सदस्य लूटते हैं. जनवरी माह में भी फकूली के पास टेंपो चालक की मिलीभगत से एक यात्री को लूटने का प्रयास कर रहे दो अपराधियों को पुलिस ने टेंपो के साथ पकड़ा था. नवंबर माह में इस तरह की तीन घटनाएं हुई थीं. छपरा-गड़खा पथ पर पहाड़पुर के पास एक यात्री बेहोश मिला था, जिसे टेंपोचालक की मिलीभगत से गिरोह ने लूट लिया था. इसके पहले मुकरेड़ा के पास दो यात्री अचेत मिले, जिन्हें बोलेरो चालक की मिलीभगत से गिरोह के सदस्यों ने लूटा था.
इस तरह लूटे जाते हैं यात्री : गिरोह के सदस्य यात्री बनकर टेंपो में सवार रहते हैं और चालक यात्रियों से पूछता है कि कहां जाना है, जहां जाने के लिए यात्री कहता है, वहां पहुंचाने को चालक तैयार हो जाता है और कहता है कि पहले से ही यात्री बैठे हैं. आपके बैठते ही हम चलेंगे. छपरा जंकशन तथा कचहरी स्टेशन के बाहर से यात्रियों को लेकर चलने के बाद रास्ते में चाय पीने के बहाने टेंपो रोका जाता है और चाय में नशीला पदार्थ मिला कर पिलाने के बाद आगे बढ़ते हैं. यात्री के बेहोश होते ही सारा सामान लूट कर सुनसान स्थान पर यात्री को बेहोशी की हालत में उतार कर फरार हो जाते हैं.
छपरा-खैरा पथ पर मिला था यात्री
पुलिस ने कराया अस्पताल में भरती
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्री के होश में आने के बाद उसका बयान दर्ज किया जायेगा और इसकी जांच कर कार्रवाई होगी. यात्री के बेहोश होने के कारण घटना की पूरी जानकारी नहीं मिली है.
शंभु शरण सिंह, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना, छपरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें