हादसे में पत्नी मरी, पति घायल
बाइक से दंपती जा रहे थे हाजीपुर नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी पेट्रोल पंप के पास की घटना शव के सड़क पर पड़े रहने के कारण एक घंटा बाधित रहा परिचालन छपरा/दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में […]
बाइक से दंपती जा रहे थे हाजीपुर
नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी पेट्रोल पंप के पास की घटना
शव के सड़क पर पड़े रहने के कारण एक घंटा बाधित रहा परिचालन
छपरा/दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य सड़क मार्ग पर नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से और कुचलने के कारण एक महिला की मौके पर मौत हो गयी, जबकि उसका पति घायल हो गया. मृतका की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के मीनापुर गांव निवासी नरेंद्र सिंह की पत्नी बबली देवी(22 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घटना में नरेंद्र सिंह भी घायल हो गये. घटना के बाद शव के सड़क पर पड़े रहने के कारण इस मार्ग पर लगभग एक घंटा तक जाम की स्थिति बनी रही. बाद में पुलिस व ग्रामीणों की पहल पर वाहनों का परिचालन शुरू हो सका.
मिली जानकारी के मुताबिक मीनापुर निवासी नरेंद्र सिंह अपनी पत्नी बबली देवी को बाइक से डॉक्टर से दिखाने हाजीपुर जा रहे थे, तभी डुमरी पेट्रोल पंप के समीप बाइक सवार दंपती को अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दी,जिससे कुचलने से मौके पर ही पत्नी बबली की मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय बीडीसी सदस्य उदय प्रताप सिंह ने मृतका के परिजन को पांच हजार की नकद राशि उपलब्ध करायी, वहीं शव वाहन को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भिजवाया गया.
घटना की बाबत पूछे जाने पर नयागांव थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा.घायल नरेंद्र सिंह के भाई लौलेश कुमार के बयान पर थाने में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.