प्रतिमा विसर्जन के दौरान डूबने से युवक की मौत
जलालपुर : प्रखंड के काही गांव में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक मोहन कुमार की मौत हो गयी गयी है. बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान ही मूर्ति को लेकर तालाब में गया. अधिक पानी होने के कारण वह अपना नियंत्रण खो दिया, […]
जलालपुर : प्रखंड के काही गांव में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक मोहन कुमार की मौत हो गयी गयी है. बताया जाता है कि मूर्ति विसर्जन के दौरान ही मूर्ति को लेकर तालाब में गया. अधिक पानी होने के कारण वह अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. इस दौरान बचाने के लिए पानी में गया एक अन्य युवक विशाल कुमार भी अचेत हो गया. मृतक काही गांव निवासी दशरथ साह का पुत्र बताया जाता है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार काही गांव से मूर्ति विसर्जन जुलूस निकाला गया. शनिवार की देर शाम को आइटीबीपी केंद्र से पश्चिम तालाब में मूर्ति विसर्जन युवक करने लगे, तभी यह घटना हुई. घटना का कारण अचानक अधिक पानी में युवक का फिसल जाना और अनियंत्रित हो जाना बताया जाता है. जिसके कारण मूर्ति युवक के शरीर पर गिर गया जिसके कारण दोनों युवक मूर्ति से दब गये और डूबने लगे. बाद में लोगो ने देखा तो बचाने का प्रयास किया, लेकिन बचाने में हुई देरी के कारण एक की मौत तालाब में ही हो गयी. इस घटना के बाद आसपास में ग्रामीणों में काफी दुःख व्याप्त है. वहीं विसर्जन करने निकले अन्य युवक भी इस दुर्घटना के बाद सहमे हुए हैं. अचेत हुए युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
प्रखंड के काही गांव की घटना
बचाने गया एक अन्य युवक हुआ अचेत