हत्या मामले में आरोपित पति मनोज गिरफ्तार
बनियापुर : थाना क्षेत्र के हरपुर में पत्नी की गला रेत हत्या करने के मुख्य आरोपित पति मनोज कुमार सिंह को थानाघ्यक्ष ज्वाला सिंह ने पुछरी बाजार के निकट से गिरफ्तार किया. थानाघ्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस की ओर से की जा रही लगातार छापेमारी से हत्यारा पति भागने […]
बनियापुर : थाना क्षेत्र के हरपुर में पत्नी की गला रेत हत्या करने के मुख्य आरोपित पति मनोज कुमार सिंह को थानाघ्यक्ष ज्वाला सिंह ने पुछरी बाजार के निकट से गिरफ्तार किया. थानाघ्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस की ओर से की जा रही लगातार छापेमारी से हत्यारा पति भागने की फिराक में पुछरी पहुंचा, जिसकी सूचना पुलिस को मिली. सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद पति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त ने पत्नी की हत्या में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार पुछरी में फेंकने की जानकारी दी पुलिस द्वारा उक्त स्थल पर काफी खोजबीन की.
मगर उक्त हथियार बरामद नहीं हो सका. गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ चल रही है. महज 24 घंटे के अंदर हत्या के नामजद अभियुक्त की गिरफ्तारी को पुलिस महत्वपूर्ण सफलता मान रही है. गुरुवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र के हरपुर में पति की ओर से पत्नी की गला रेत हत्या करने के मामले में मृतका के भाई थाना क्षेत्र के ही रामकोला निवासी रामकुमार सिंह के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पति मनोज सिंह, देवर नन्हक सिंह और ससुर गणपत सिंह को नामजद करते हुए तीनों लोगो ने मिल धारदार हथियार से मृतका का गला रेत हत्या करने का आरोप लगाया गया है.
घटना की चश्मदीद गवाह मृतका की पुत्री ब्यूटी और स्वीटी को बनाया गया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के भाई ने बताया है कि शुक्रवार की अहले सुबह मोबाइल पर सूचना मिली कि आपके बहन की तबीयत खराब है. सूचना पर जब बहन की ससुराल पहुंचा तो देखा की सभी परिजन फरार है. वही आसपास के लोगो से पूछताछ पर कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे खोल जब बहन के कमरे में पहुंचा तो वहां की स्थिति देख हतप्रभ रह गया. बहन का गला धारदार हथियार से रेता गया है एवं खून से लथपथ मृत अवस्था में जमीन पर पड़ी हुई थी.