मशरक ने एसएसबी को हराया
तरैया : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के कीड़ा मैदान में सोमवार को वाइपीएल मैच में मशरक व एसएसबी कैम्प के जवानों के बीच मैच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसबी के जवानों ने निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के खोकर 90 रन बनायी. जवाब में युवराज क्रिकेट क्लब मशरक की टीम […]
तरैया : प्रखंड के वाइडीबीएस कॉलेज के कीड़ा मैदान में सोमवार को वाइपीएल मैच में मशरक व एसएसबी कैम्प के जवानों के बीच मैच खेला गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसबी के जवानों ने निर्धारित 16 ओवरों में 8 विकेट के खोकर 90 रन बनायी. जवाब में युवराज क्रिकेट क्लब मशरक की टीम ने 6 विकेट से एसएसबी को पराजित कर दिया. संयोजक युवराज सुधीर सिंह ने एसएसबी के सभी खिलाड़ियों
को दीवाल घड़ी देकर सम्मानित किया. मौके पर रूपेश कुमार सिंह उर्फ़ राजू सिंह, राहुल सिंह, शेर सिंह, वीरेंद्र यादव, सोहन महतो, बाला पठान समेत सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे.