पटरियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए इटली से आयेंगे इंजीनियर

छपरा (सारण) : रेल पटरियों को सुरक्षा और संरक्षा की दृष्टि से पुख्ता करने के लिए इटली के इंजीनियरों की एक टीम आयेगी. इटली की टीम में शामिल इंजीनियर रेलवे पटरियों की गुणवत्ता परखेंगे. इसके साथ ही ट्रैक को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए नयी तकनीक पर रेल अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 3:40 AM

छपरा (सारण) : रेल पटरियों को सुरक्षा और संरक्षा की दृष्टि से पुख्ता करने के लिए इटली के इंजीनियरों की एक टीम आयेगी. इटली की टीम में शामिल इंजीनियर रेलवे पटरियों की गुणवत्ता परखेंगे. इसके साथ ही ट्रैक को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए नयी तकनीक पर रेल अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. रेलवे बोर्ड ने जिन इंजीनियरों को बुलाया है वह अगले सप्ताह तक आ जायेंगे. ये इंजीनियर छपरा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटना स्थल की जांच करेंगे.

कानपुर के पुखराया, आंध्रा और एनइ रेलवे के कुछ सेक्शन में जाकर पटरियों की जांच करेंगे. इसके साथ ही यह संवेदनशील रूट का भी मुआयना करेंगे. इसके पहले जापान और कोरिया के इंजीनियर पटरियों को जांच कर चुके हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल पटरियों को सुरक्षित बनाने के लिए हर तरफ से कोशिश जारी है. संभव है कि इन कोशिशों के बीच पटरियों को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए कोई नई तकनीक आ जाये. छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेनों को नक्सली घटनाओं का शिकार होना पड़ा है. इस लिहाज से भी टीम इसका जायजा लेने आयेगी.

घटनास्थल पर विशेष नजर
इटली से आने वाली इंजीनियरों की टीम वैसे तो कहीं के भी रूट की पटरियों की जांच कर सकते हैं लेकिन ऐसे रूट की पटरियों की विशेष जांच करेगी जहां पटरियों के उखड़नें, टूटने या चटकने जैसी घटनाएं हो चुकी हैं. छपरा-सीवान रेलखंड पर दाउदपुर के पास रेल पटरी चटकने की घटनाएं प्रायः होती है. इसकी भी जांच की जायेगी. पटरियों पर किसी प्रकार के विस्फोटक रखे जाने या पटरियों को उखाड़ने पर कंट्रोल को तत्काल सूचना मिल जाने की तकनीक पर आरडीएसओ के इंजीनियरों के साथ मंथन भी होगा.
छपरा ग्रामीण जंकशन भी आने की संभावना
इटली से आ रहे इंजीनियर एनइ रेलवे के कुछ रेलवे ट्रैक को विशेष रूप से जाचेंगे. संभव है कि इंजीनियर छपरा ग्रामीण जंकशन के पास भी आ सकते हैं. दरअसल यहां बीते तीन साल पहले राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गयी थी.इसमें पटरी चटकने की भी आशंका जतायी गयी थी.
क्या कहते हैं अधिकारी
पटरियों की सेफ्टी के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. इसी क्रम में इटली से इंजीनियर बुलाये गये हैं. इंजीनियर दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों की जांच करेंगे.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Next Article

Exit mobile version