पटरियों की सुरक्षा पुख्ता करने के लिए इटली से आयेंगे इंजीनियर
छपरा (सारण) : रेल पटरियों को सुरक्षा और संरक्षा की दृष्टि से पुख्ता करने के लिए इटली के इंजीनियरों की एक टीम आयेगी. इटली की टीम में शामिल इंजीनियर रेलवे पटरियों की गुणवत्ता परखेंगे. इसके साथ ही ट्रैक को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए नयी तकनीक पर रेल अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. […]
छपरा (सारण) : रेल पटरियों को सुरक्षा और संरक्षा की दृष्टि से पुख्ता करने के लिए इटली के इंजीनियरों की एक टीम आयेगी. इटली की टीम में शामिल इंजीनियर रेलवे पटरियों की गुणवत्ता परखेंगे. इसके साथ ही ट्रैक को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए नयी तकनीक पर रेल अधिकारियों के साथ मंथन करेंगे. रेलवे बोर्ड ने जिन इंजीनियरों को बुलाया है वह अगले सप्ताह तक आ जायेंगे. ये इंजीनियर छपरा में राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटना स्थल की जांच करेंगे.
कानपुर के पुखराया, आंध्रा और एनइ रेलवे के कुछ सेक्शन में जाकर पटरियों की जांच करेंगे. इसके साथ ही यह संवेदनशील रूट का भी मुआयना करेंगे. इसके पहले जापान और कोरिया के इंजीनियर पटरियों को जांच कर चुके हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि रेल पटरियों को सुरक्षित बनाने के लिए हर तरफ से कोशिश जारी है. संभव है कि इन कोशिशों के बीच पटरियों को पूरी तरह से सुरक्षित करने के लिए कोई नई तकनीक आ जाये. छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेनों को नक्सली घटनाओं का शिकार होना पड़ा है. इस लिहाज से भी टीम इसका जायजा लेने आयेगी.