14 लाख बच्चों को कृमि नाशक दवा देने का लक्ष्य

छपरा (सारण) : कृमि मुक्ति दिवस जिले में 10 फरवरी को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों और घर-घर जाकर बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जायेगी. इसके लिए चिकित्साकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 11:55 PM

छपरा (सारण) : कृमि मुक्ति दिवस जिले में 10 फरवरी को मनाया जायेगा. इसकी तैयारी स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है. सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों और घर-घर जाकर बच्चों को कृमि नाशक दवा दी जायेगी. इसके लिए चिकित्साकर्मियों और स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. प्रत्येक प्रखंडों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. बीआरसी स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का प्रबंध किया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को दी जायेगी दवा : कृमि नाशक दवा की खुराक 14 लाख बच्चों को देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी प्रखंडों में दवा की आपूर्ति कर दी गयी है. प्रखंड चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारियों को इस कार्यक्रम का एक्शन प्लान भेज दिया गया है और आवश्यक निर्देश जारी कर दिये गये हैं. सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूलों के अलावा सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों को दवा दी जायेगी. दो वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को दवा दी जायेगी.
लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई : कृमि मुक्ति दिवस के कार्यान्वयन में लापरवाही बरतने वाले चिकित्साकर्मियों तथा शिक्षकों ने खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी. पूरी तत्परता और ईमानदारी के साथ सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों व दायित्वों का निर्वहन करने की चेतावनी दी गयी है. डीएम के स्तर से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. सिविल सर्जन और जिला शिक्षा पदाधिकारी इस कार्यक्रम का जिला स्तर पर माॅनीटरिंग करेंगे.
डीएम करेंगे उद्घाटन : जिलाधिकारी दीपक आनंद कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन केंद्रीय विद्यालय में छात्रों को दवा खिला कर करेंगे. समारोह में सिविल सर्जन डॉ निर्मल कुमार, डीइओ अजीत सिंह समेत अन्य अधिकारी भी शामिल होंगे. कार्यक्रम का उद्घाटन नौ फरवरी को किया जायेगा और पूरे जिले में 10 फरवरी को आयोजित होगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
कार्यक्रम को सफल बनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी प्रखंडों में प्रशिक्षण का कार्य पूर्ण हो चुका है और दवा की आपूर्ति की जा रही है. दवा प्रखंडों में पहुंच गयी है और विद्यालयों में भेजी जा रही है.
डॉ निर्मल कुमार, सिविल सर्जन, सारण

Next Article

Exit mobile version