छपरा और कोलकाता के बीच चलेगी विशेष ट्रेन

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-कोलकाता के बीच ग्रीष्म कालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन 10 फेराें में चलायी जायेगी. यह ट्रेन छपरा से सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी. जबकि कोलकाता से प्रत्येक सोमवार को परिचालन होगा. रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन के परिचालन के लिए रूट तथा समय सारिणी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 11:55 PM

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-कोलकाता के बीच ग्रीष्म कालीन विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होगा. यह ट्रेन 10 फेराें में चलायी जायेगी. यह ट्रेन छपरा से सप्ताह में प्रत्येक मंगलवार को खुलेगी. जबकि कोलकाता से प्रत्येक सोमवार को परिचालन होगा. रेलवे प्रशासन ने विशेष ट्रेन के परिचालन के लिए रूट तथा समय सारिणी की घोषणा कर दी है. छपरा से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को 1:20 बजे दिन में प्रस्थान करेगी और सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन होते हुए

कोलकाता जायेगी. पुन: इसी रूट से प्रत्येक सोमवार को कोलकाता से प्रस्थान करेगी.
22 कोचों की होगी विशेष ट्रेन : विशेष ट्रेन में कुल 22 डिब्बे होंगे, जिनमें छह साधारण, नौ शयनयान श्रेणी, वार एसी थ्री टियर, एक एसी टू टियर, दो एसएलआर-एसएलआरडी शामिल हैं.
यात्रियों को होगी सहूलियत : विशेष ट्रेन का परिचालन शुरू होने से यात्रियों को गरमी की छुट्टी के दौरान टिकट के लिए मारा-मारी नहीं करनी पड़ेगी. यात्री विशेष ट्रेन से भी यात्रा कर सकेंगे. नियमित ट्रेनों में लोड कम होगा. घोषित ट्रेन में आरक्षित श्रेणी के टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गयी है.
10 फेराें में चलेगी ट्रेन, समय सारणी व रूट की घोषणा
छपरा से 1:20 बजे दिन में करेगी प्रस्थान
क्या कहते हैं अधिकारी
ग्रीष्मकाल के दौरान यात्रियों की होने वाली भीड़ के मद्देनजर छपरा से कोलकाता के बीच विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. ट्रेन की समय सारिणी और रूट की घोषणा कर दी गयी है. इस ट्रेन को 10 फेराें में चलाया जायेगा.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे
इन तिथियों को होगा परिचालन
छपरा से कोलकाता
11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 25 अप्रैल, दो मई, नौ मई, 16 मई, 23 मई, 30 मई, छह जून व 13 जून.
कोलकाता से छपरा
10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 24 अप्रैल, एक मई, आठ, मई, 15 मई, 22 मई, 29 मई, पांच जून व 12 जून.

Next Article

Exit mobile version