असंतुलित ट्रक की टक्कर से दुकान ध्वस्त
एनएच 102 छपरा-रेवा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा गड़खा : एनएच 102 छपरा-रेवा मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर के समीप चालक के असंतुलन खोने से ट्रक सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा. जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हजारों की संपत्ति की क्षति हुई है. बताया जाता है कि करीब चार बजे सुबह […]
एनएच 102 छपरा-रेवा मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा
गड़खा : एनएच 102 छपरा-रेवा मुख्य मार्ग स्थित पहाड़पुर के समीप चालक के असंतुलन खोने से ट्रक सड़क किनारे एक दुकान में जा घुसा. जिससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और हजारों की संपत्ति की क्षति हुई है. बताया जाता है कि करीब चार बजे सुबह के आस पास छपरा की ओर जा रहे ट्रक के जोरदार टक्कर की आवाज आयी तो ग्रामीण वहां पहुंचे तो चालक उप चालक फरार थे और एक पंचर की पक्कानुमा दुकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त था.
वहीं दुर्गा मंदिर के पंडाल के दो पाये सहित छावनी भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
पुलिस ट्रक को जब्त कर छानबीन कर रही है.