सारण : डोरीगंज ( छपरा ) समता और संघर्ष की प्रेरणा से भरी है संत रविदास की जीवन उक्त बातें शुक्रवार को जेपीयू कैंपस के सीनेट हॉल में आयोजित संत रविदास जयंती के खास अवसर पर आमंत्रित क्षेत्र के विभिन्न पंचायत प्रतिनिधियों व विश्व विद्यालय के प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए जेपी यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ० हरिकेश सिंह ने कही उन्होंने कहा कि संत रविदास जाति धर्म के आधार पर समाज के विभाजन के घोर विरोधी थे ऊंच नीच और छोटे बड़े के भेद से ऊपर समता मूलक समाज की स्थापना ही उनका परम ध्येय रहा जिसके लिएअंततक वे संघर्षरत रहे.
यह पहला मौका था जिसमें क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के मुखिया व उनके प्रतिनिधि भी शामिल हुए जिसे लोगो के द्वारा कुलपति की पंचायत प्रतिनिधियों को सम्मानके साथ शामिल किया जाना विकास नीति में एक कारगर पहल के रूप में देखा जा रहा है. इस दौरान डॉ० लाल बाबू राय डॉ० केदार नाथ एवं अन्य प्राध्यापकों एवं आमंत्रित पंचायत प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे. विष्णुपुरा पंचायत की मुखिया सरिता देवी के द्वारा प्रस्तुत अध्यात्मिक रचनाओ को सुन कुलपति गदगद हो उठे जिनकी रचनाओं की पुस्तक छपवाकर अगले साल रविदास जयंती के मौके पर ही लोकार्पण की भी घोषणा कर दी.