राशि लेकर फरार सचिव होगा निलंबित
छपरा (सदर) : विभिन्न योजनाओं की अग्रिम राशि लेकर बिना सूचना के मुख्यालय से गायब नगरा प्रखंड के नगरा पंचायत के पंचायत सचिव विद्यासागर के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने का निर्देश डीएम दीपक आनंद ने नगरा बीडीओ को दिया है. साथ ही कहा है कि एक सप्ताह के अंदर निलंबित करने की कार्रवाई नहीं […]
छपरा (सदर) : विभिन्न योजनाओं की अग्रिम राशि लेकर बिना सूचना के मुख्यालय से गायब नगरा प्रखंड के नगरा पंचायत के पंचायत सचिव विद्यासागर के विरुद्ध निलंबन की कार्रवाई करने का निर्देश डीएम दीपक आनंद ने नगरा बीडीओ को दिया है.
साथ ही कहा है कि एक सप्ताह के अंदर निलंबित करने की कार्रवाई नहीं की गयी, तो बीडीओ पर ही प्रपत्र क गठित किया जायेगा. डीएम ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि योजना की राशि अग्रिम लेकर फरार पंचायत सचिव पर यदि प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी तथा नीलाम पत्र दाखिल नहीं किया गया, तो संबंधित बीडीओ पर कार्रवाई होगी. डीएम शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में जिला समन्वयक समिति की बैठक कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि ज्यादा विकलांगता या फर्जी विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई करें. जिले में कई लोगों को फर्जी या ज्यादा विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की खबर जिला प्रशासन को मिली है.
डीएम ने सभी बीडीओ के साथ बैठक करते हुए कहा कि बिना किसी दबाव के अपने-अपने प्रखंड में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में काम करें. अगर वहां कोई भी गड़बड़ी होती है तो इसके लिए सीधा जिम्मेवार बीडीओ ही होते है. अगर किसी भी प्रखंड में नाजायज दबाव की शिकायत मिलती है तो जिला मुख्यालय को सूचित करें. वहीं प्रखंड या अंचल कार्यालय में मनमाने ढंग से घुमने अवांछित तत्वों पर कार्रवाई करें. जिन इंदिरा आवास सहायकों के कार्य अत्यंत खराब है. उन्हें संबंधित बीडीओ एक सप्ताह के अंदर संविदा मुक्त कर जिला मुख्यालय को सूचित करें.
सभी बीडीओ अभियान चलाकर मुख्यमंत्री के सात निश्चयों को युद्ध स्तर पर क्रियान्वयित करें तथा इन कार्यों में स्थानीय पदाधिकारी, पंचायत सचिव तथा विकासमित्रों को भी लगाये. हर हाल में सात दिनों के अंदर वार्ड सभा का आयोजन कर इसके अध्यक्ष एवं सचिव का बैंक खाता खोलें. मुख्यमंत्री आवास जीर्णोद्धार योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप कार्य करने तथा डीजल सब्सिडी मद की राशि शत प्रतिशत वितरण करने का निर्देश दिया. वहीं प्रखंडों में पदस्थापित किसान सलाहकार के कार्यकलापों की जानकारी भी देने का निर्देश डीएम ने दिया. बैठक में डीडीसी सुनील कुमार, जिला योजना पदाधिकारी संतोष कुमार, सिविल सर्जन निर्मल कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार रमण, डीपीआरओ अनिल कुमार चौधरी उपस्थित थे.