अब रेलयात्रियों की नींद में खलल नहीं डालेंगे टीटीइ

छपरा (सारण) : अब यात्रियों के नींद में खलल नहीं पड़ेगी. अब रात में टिकट नहीं चेक किये जायेंगे. रात की ट्रेनों में टिकट जांचने के लिए समय तक तय हुआ है. इससे रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आरक्षित बोगियों में टिकट जांच नहीं होंगे. रात को ट्रेन में सो रहे यात्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 11, 2017 8:32 AM
छपरा (सारण) : अब यात्रियों के नींद में खलल नहीं पड़ेगी. अब रात में टिकट नहीं चेक किये जायेंगे. रात की ट्रेनों में टिकट जांचने के लिए समय तक तय हुआ है. इससे रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक आरक्षित बोगियों में टिकट जांच नहीं होंगे.
रात को ट्रेन में सो रहे यात्री को टिकट जांचने के लिए अब नहीं उठाया जायेगा. आरक्षित बोगियों (स्लीपर एवं एसी श्रेणियों) में इस व्यवस्था को लागू किया जायेगा. यात्रियों की शिकायत पर रेलवे बोर्ड से आदेश सभी जोन में भेजा गया है. रात्रि ट्रेनों में ड्यूटी शुरू करने वाले टिकट निरीक्षक कोच में पहले से सो रहे यात्रियों से भी सीटों की जांच के लिए उन्हें जगा कर टिकट मांगते थे. काफी यात्रियों ने नींद में जगाने पर आपत्ति जतायी थी.
संदेह होने पर विजिलेंस व आरपीएफ के अधिकारी कर सकते हैं जांच : हालांकि रेलवे प्रशासन के अनुसार संदेह होने पर विजिलेंस और आरपीएफ के अधिकारी रात को भी किसी भी आरक्षित श्रेणी के कोच में यात्रियों की टिकट और सामान की जांच कर सकते हैं.
जानकारी के अनुसार वर्ष 2010 से यह व्यवस्था लागू है. लेकिन,इसका पालन नहीं होता था. रेलवे बोर्ड के नये आदेश से यात्रियों को मानसिक शांति मिलेगी.अभी यह व्यवस्था : वर्तमान में रेलवे स्टेशन पर एंट्री के समय टिकट चेक करने की कोई व्यवस्था नहीं है. सिर्फ परिसर के अंदर या निकासी गेट पर टिकट चेकिंग होती है. अब प्रवेश गेट पर टिकट चेक होने की व्यवस्था शुरू किये जाने से स्टेशन पर अवैध लोगों की एंट्री रूक जायेगी.

Next Article

Exit mobile version