होली में दिल्ली व दरभंगा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर दिल्ली से दरभंगा के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होगा. होली एवं गरमी छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलायेगा. फिलहाल रेल प्रशासन ने दरभंगा से दिल्ली के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दो मार्च से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 5:29 AM

छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से होकर दिल्ली से दरभंगा के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होगा. होली एवं गरमी छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलायेगा. फिलहाल रेल प्रशासन ने दरभंगा से दिल्ली के बीच साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. दो मार्च से 30 मई तक कुल 35 फेरे यह ट्रेन दरभंगा-दिल्ली के बीच चलेगी. ट्रेन संख्या 04406/05 के नाम से स्पेशल ट्रेन चलायी जायेगी, जिसमें सामान्य, शयनयान,

एसी सहित कुल 16 कोच होंगे. यह ट्रेन दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सीवान, देविरया, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद होते हुए दिल्ली तक पहुंचेगी. दरभंगा से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को दिल्ली के लिये परिचालन किया जायेगा. यह ट्रेन दरभंगा से मार्च में दिल्ली के लिये ट्रेन चलायी जायेगी.

टिकट की बुकिंग शुरू : छपरा के रास्ते दिल्ली से दरभंगा के बीच विशेष साप्ताहिक ट्रेन में टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके अलावा छपरा से कोलकाता के बीच चलने वाली विशेष साप्ताहिक ट्रेन में भी टिकट की बुकिंग शुरू हो चुकी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
होली और गरमी के मौसम में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन किया जायेगा इसके लिए ट्रेन का समय सारिणी की घोषणा कर दी गयी है.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे

Next Article

Exit mobile version