जलजमाव से मिलेगी मुक्ति, चमकेंगे रास्ते
पहल . हो रहा नाले व सड़क का निर्माण छपरा(नगर) : शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नगर पर्षद ने पूर्व से लंबित पड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके अंतर्गत विभिन्न वार्डों में नाल निर्माण और जीर्ण शीर्ण नालों […]
पहल . हो रहा नाले व सड़क का निर्माण
छपरा(नगर) : शहर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नगर पर्षद ने पूर्व से लंबित पड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन को गति देने का कार्य शुरू कर दिया है. इसके अंतर्गत विभिन्न वार्डों में नाल निर्माण और जीर्ण शीर्ण नालों की मरम्मती तथा वार्डों में पीसीसी सड़क के निर्माण को गति दी जा रही है. इन दिनों शहर के अधिकतर मुहल्लों में नये नाले का निर्माण कराया जा रहा है, वहीं पहले से बने नालों को भी व्यवस्थित कर उसपर स्लैब लगाने का काम युद्ध स्तर पर जारी है. नगर पर्षद के विभिन्न वार्डों ने ड्रेनेज सिस्टम के अव्यवस्थित होने से बरसात के दिनों में सड़क पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. ऐसे में नाले और सड़क के निर्माण से लोगों को इस समस्या से मुक्ति मिल जायेगी.
वहीं नाला निर्माण के बाद उसपर स्लैब लगाने और नियमित रूप से उसकी साफ-सफाई के लिए भी नप कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया है. शहर को स्वच्छ बनाने के लिए इन दिनों नगर पर्षद के सफाईकर्मी रात्रि में भी सड़कों की सफाई करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में अब सड़कों पर एकत्र होने वाले कूड़ा-कचरा और डस्टबीन की सफाई रात के समय में की जायेगी. वहीं सब्जी बाजार में लगने वाले वेस्ट मटेरियल के उठाव के लिए भी नगर पर्षद के सफाईकर्मी सफाई वाहनों के साथ रात के समय में ही कार्य करेंगे.
दिन के समय सड़कों पर रहने वाली चहल-पहल के दौरान साफ-सफाई से राहगीरों को हो रही परेशानी के मद्देनजर नप द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
रात में उठेगा कचरा
शहर को स्वच्छ बनाने की दिशा में प्रयास शुरू कर दिया गया है. विभिन्न वार्डों में नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है. वहीं अब रात के समय में भी सफाई वाहनों से कचरा उठाने का काम किया जायेगा.
अंजय कुमार राय, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, छपरा