13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले दिन छात्राओं का हंगामा

ओमएमआरशीट 11:30 बजे मिलने की छात्राओं ने की शिकायत मढ़ौरा : इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन ही अफरातफरी में बिना तैयारी के परीक्षा शुरू होने का मामला सामने आया. देर से ओएमआर शीट मिलने से एचआर कॉलेज अमनौर की छात्राएं, जिनका मढ़ौरा पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज परीक्षा केंद्र था, पर हंगामा किया. परीक्षा […]

ओमएमआरशीट 11:30 बजे मिलने की छात्राओं ने की शिकायत
मढ़ौरा : इंटरमीडिएट की परीक्षा के पहले दिन ही अफरातफरी में बिना तैयारी के परीक्षा शुरू होने का मामला सामने आया. देर से ओएमआर शीट मिलने से एचआर कॉलेज अमनौर की छात्राएं, जिनका मढ़ौरा पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज परीक्षा केंद्र था, पर हंगामा किया. परीक्षा की समाप्ति के बाद छात्राएं और उनके अभिभावकों ने नाराज होकर प्रदर्शन तथा केंद्राधीक्षक की मनमानी के खिलाफ नारे लगाये. थानाध्यक्ष शशिभूषण चौधरी की सूचना पर पहुंचे मढ़ौरा एसडीओ संजय कुमार राय ने छात्राओं की समस्या को सुन उसके निदान का आश्वासन देकर समझा- बुझा कर मामले को शांत किया.
केंद्राधीक्षक अशोक सिंह ने एसडीओ के सामने अपनी गलती स्वीकारने को तैयार नहीं थे. एसडीओ ने बताया कि केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि वस्तुस्थिति से अवगत होकर आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को सूचित करेंगे. बताते हैं कि ऑब्जेक्टिव का प्रश्न पत्र 11:30 में और दीर्घ उत्तरीय का प्रश्न पत्र 12:30 बजे दिया गया. छात्राओं का आरोप था कि समय से पहले ही एक बजे ही कापी ले ली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें