11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में सफर होगा आसान चलेंगी विशेष साप्ताहिक ट्रेनें

छपरा (सारण) : होली एवं ग्रीष्मकाल के अवसर पर आरक्षित टिकट के लिए परेशान यात्रियों को सुकून देने वाली खबर है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये छपरा से आनंद विहार और छपरा से रांची तथा छपरा से होते हुए रामनगर- छपरा- हावड़ा विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा कर […]

छपरा (सारण) : होली एवं ग्रीष्मकाल के अवसर पर आरक्षित टिकट के लिए परेशान यात्रियों को सुकून देने वाली खबर है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये छपरा से आनंद विहार और छपरा से रांची तथा छपरा से होते हुए रामनगर- छपरा- हावड़ा विशेष साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन करने की घोषणा कर दी है .

घोषित ट्रेनों की समय सारिणी और रूट की भी घोषणा कर दी गयी है . 05115/05116 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा के बीच एक जोड़ी विशेष साप्ताहिक ट्रेन 17 फेरों में चलाने की घोषणा की है. 05115 छपरा-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक बृहस्पतिवार चलेगी. वापसी यात्रा में 05116 आनन्द विहार टर्मिनल-छपरा साप्ताहिक विशेष गाड़ी प्रत्येक बुधवार आनंद विहार टर्मिनल से 14 बजे बजे प्रस्थान कर छपरा 10 बजे पहुंचेगी.05007/05008 रामनगर-हावड़ा-रामनगर के मध्य गोरखपुर होकर एक जोड़ी विषेष साप्ताहिक गाड़ी 18 फेरों में चलाने का निर्णय लिया है.

फलस्वरूप 05007 रामनगर- छपरा- हावड़ा विशेष साप्ताहिक गाड़ी रामनगर से प्रत्येक शुक्रवार को तथा 05008 हावड़ा- छपरा- रामनगर विशेष साप्ताहिक गाड़ी हावड़ा से प्रत्येक रविवार को चलायी जायेगी. ग्रीष्मकाल के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन ने 08631/08632 रांची-छपरा-रांची के बीच एक जोड़ी विशेष साप्ताहिक ट्रेन 13 फेरों में चलाया जायेगा. 08631 रांची-छपरा विशेष साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक बुधवार को रांची से 18.05 बजे प्रस्थान कर मूरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर,

हाजीपुर, सोनपुर स्टेशनों पर रूकते हुए दूसरे दिन 12.15 बजे छपरा पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 08632 छपरा-रांची विशेष साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक वृहस्पतिवार को छपरा से 14.00 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, धनबाद, बोकरो स्टील सिटी, मूरी स्टेशनों पर रूकते हुए रांची दूसे दिन 05.35 बजे पहुंचेगी.

इस विशेष गाड़ी की संरचना में साधारण श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें