ऑनलाइन पेशा कर जमा करने की सुविधा शुरू

छपरा (सदर) : पेशा कर का भुगतान नहीं करने वाले एक सौ चिकित्सकों, निजी शिक्षण संस्थानों, ईंट भट्ठा संचालकों आदि को वाणिज्य कर विभाग जहां नोटिस जारी कर निर्धारित समय पर कर भुगतान नहीं करने पर विभागीय नियमानुसार जुर्माना की कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं विभिन्न पेशा से जुड़े लोगों की सुविधा के मद्देनजर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 17, 2017 12:16 AM

छपरा (सदर) : पेशा कर का भुगतान नहीं करने वाले एक सौ चिकित्सकों, निजी शिक्षण संस्थानों, ईंट भट्ठा संचालकों आदि को वाणिज्य कर विभाग जहां नोटिस जारी कर निर्धारित समय पर कर भुगतान नहीं करने पर विभागीय नियमानुसार जुर्माना की कार्रवाई की चेतावनी दी है. वहीं विभिन्न पेशा से जुड़े लोगों की सुविधा के मद्देनजर ऑनलाइन पेशा कर जमा करने की सुविधा भी बुधवार से शुरू कर दी है. जिन लोगों ने पेशा कर के लिए अपने व्यवसाय का पंजीयन नहीं कराया है

उन्हें कम से कम एक बार परिचय पत्र तथा पैन नंबर के साथ कार्यालय में आने के भी विभागीय प्रावधान की जानकारी दी है. पेशा कर से जुड़े लोगों की सुविधा के मद्देनजर वाणिज्य कर विभाग ने 20 फरवरी को छपरा अंचल वाणिज्यकर कार्यालय परिसर में विशेष पेशा कर शिविर लगाने की तिथि निर्धारित की है. इसके लिए छपरा वाणिज्यकर अंचल के उपायुक्त शंकर शर्मा ने सभी संबंधित पक्षों यथा, केबुल ऑपरेटर, फिल्म वितरक, सिनेमा हॉल, थियेटर के संचालक,

उत्सव हॉल, सभा कक्ष, वाणिज्यिक हॉल एवं आवासीय होटल के संचालक एवं मालिक, हेल्थ सेंटर, कोचिंग, पेट्रोल, ईंट भट्ठा के संचालक तथा बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट 1949 के अधीन बैंकिंग कंपनियां व कंपनी एक्ट के तहत निबंधित कंपनियों तथा व्यावसायिक वाहन संचालकों को अपना पेशा कर चुकाने के लिए यह उपयुक्त अवसर होगा.

इस अवसर पर वे अपनी समस्या भी रख सकते है.
डीटीओ से मांगा व्यावसायिक वाहनों का ब्योरा : वाणिज्यकर उपायुक्त ने जिला परिवहन पदाधिकारी को पत्र भेज कर जिले में निबंधित व्यावसायिक वाहनों का ब्योरा मांगा है. जिससे ऐसे वाहन के संचालकों एवं मालिकों से पेशा कर लिया जा सके. वाणिज्य कर पदाधिकारी के अनुसार वे वाहन जिनका उपयोग व्यावसायिक रूप में किया जाता है उनमें पीले प्लेट पर काले रंग से नंबर अंकित होता है. ऐसी स्थिति में जिले में व्यावसायिक वाहनों का उपयोग करने वालों को भी पेशा कर के दायरे में लाकर कर वसूली की तैयारी वाणिज्य कर विभाग ने कर दी है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
पेशा कर जमा करने वालों की सुविधा के मद्देनजर ऑनलाइन पेशा कर जमा की सुविधा जहां दी गयी है. वहीं विशेष शिविर का आयोजन भी पेशा कर जमा करने की भी व्यवस्था की गयी है. विभिन्न पेशे से जुड़े लोगों को नोटिस जारी कर कर जमा करने के लिए कहा गया है. यदि वे ऐसा नहीं करते तो उनके विरुद्ध विभागीय नियमानुसार जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जायेगी.
शंकर शर्मा, वाणिज्यकर उपायुक्त, अंचल, सारण

Next Article

Exit mobile version