सारण स्नातक निर्वाचन के लिए पांचवे दिन तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का परचा भरा

छपरा (नगर) : सारण स्नातक निर्वाचन के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है. नामांकन के पांचवें दिन महागंठबंधन प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव तथा स्वतंत्र अभ्यर्थी दिनेश कुमार सिंह व अतुल कुमार तिवारी ने अपने-अपने नामजदगी का परचा भरा. तीनों ही अभ्यर्थी अपने प्रस्तावकों के साथ आयुक्त कार्यालय स्थित नामांकन कक्ष में पहुंचे, जहां अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:14 AM

छपरा (नगर) : सारण स्नातक निर्वाचन के लिए नामांकन का सिलसिला जारी है. नामांकन के पांचवें दिन महागंठबंधन प्रत्याशी डॉ वीरेंद्र नारायण यादव तथा स्वतंत्र अभ्यर्थी दिनेश कुमार सिंह व अतुल कुमार तिवारी ने अपने-अपने नामजदगी का परचा भरा. तीनों ही अभ्यर्थी अपने प्रस्तावकों के साथ आयुक्त कार्यालय स्थित नामांकन कक्ष में पहुंचे,

जहां अपना नामांकन प्रपत्र दाखिल किया. महागंठबंधन प्रत्याशी के नामांकन के दौरान बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आयुक्त कार्यालय में मौजूद रहे. नामांकन के बाद पडॉ यादव ने कहा कि सारण और चंपारण के लोगों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है, स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में भी लोकतंत्र बंधक पड़ा है, जिसे हम सब को मिलकर आजादी दिलानी है.

उन्होंने कहा कि सारण और चंपारण में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करना मेरा पहला लक्ष्य होगा साथ ही भोजपुरी की गरिमा को जीवित रखते हुए क्षेत्र में शैक्षणिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने हेतु हर संभव कार्य किया जायेगा. उन्होंने संकीर्णताओं से ऊपर उठ कर जाति बंधन से अलग प्रगतिशील कार्य करने का भरोसा दिलाया. वहीं बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव दिनेश कुमार सिंह ने स्वतंत्र रूप से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कहा कि शिक्षक संघ व तमाम बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों का समर्थन उन्हें प्राप्त हो रहा है. उन्होंने शिक्षकों की समस्या का समाधान और क्षेत्र में फैली शैक्षणिक अराजकता को दूर करने के लिए सार्थक पहल किये जाने को अपनी प्राथमिकता बतायी.

Next Article

Exit mobile version