निर्दलीय जयप्रकाश ने किया क्षेत्र का दौरा

बनियापुर : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता का राजग एवं महागंठबंधन के प्रत्याशी से मोह भंग हो चुका है और वे अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्र उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिये हैं. उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 12:14 AM

बनियापुर : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाता का राजग एवं महागंठबंधन के प्रत्याशी से मोह भंग हो चुका है और वे अपने हक की लड़ाई लड़ने वाले स्वतंत्र उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने का मन बना लिये हैं. उक्त बातें निर्दलीय प्रत्याशी जयप्रकाश सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान कहीं. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के पिठौरी,

भुसाव सहित कई पंचायतों में सघन जनसंपर्क चला अपने पक्ष में प्रथम वरीयता की वोट करने की अपील की. सिंह ने कहा कि वे नियोजित शिक्षकों को वेतन दिलाने तथा शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा ने सार्थक काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदाता मेरे पक्ष में गोलबंद हो चुके हैं और अपार जनसमर्थन भी मुझे मिल रहा है. जनसंपर्क में राजकुमार राम, मुन्ना सिंह, अलखदेव सिंह, केशव शर्मा, विकाश शर्मा, नंदलाल चौरासिया, सत्तार आलम सहित दर्जनों शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version