22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

126 ग्राम कचहरी पंच के लिए 28 फरवरी को मतदान

छपरा (सदर) : जिले के 17 प्रखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 22 तथा ग्राम कचहरी के पंच के 126 पदों पर आगामी 28 फरवरी को चुनाव होगा. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा. जिले के तीन प्रखंडों तरैया, मकेर, परसा प्रखंड में उप चुनाव नहीं हो रहा है. जिन प्रखंडों […]

छपरा (सदर) : जिले के 17 प्रखंडों में ग्राम पंचायत सदस्य के 22 तथा ग्राम कचहरी के पंच के 126 पदों पर आगामी 28 फरवरी को चुनाव होगा. मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न चार बजे तक होगा. जिले के तीन प्रखंडों तरैया, मकेर, परसा प्रखंड में उप चुनाव नहीं हो रहा है. जिन प्रखंडों में उप चुनाव होना है उनमें लहलादपुर प्रखंड में 10, मांझी में 34, छपरा सदर में चार, बनियापुर में 17, एकमा में 14, रिविलगंज में दो, जलालपुर में 12, नगरा में 9, मढौरा में तीन, इसुआपुर में तीन, मशरक में 8, पानापुर में एक, अमनौर में सात, गड़खा के 18, दरियापुर के दो, दिघवारा के एक तथा सोनपुर के तीन बुथों पर उप चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे.

उप चुनाव के बाद मतपेटियों को रखने के लिए सभी संबंधित प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड परिसर में बज्रगृह बनाने का निर्देश सभी बीडीओ को दिया गया है. वहीं मतगणना दो मार्च को प्रखंड मुख्यालयों में होगी. उधर उप चुनाव को लेकर संबंधित वार्ड सदस्य तथा ग्राम कचहरी के पंच के उम्मीदवार अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है. उम्मीदवार मतदाताओं के घर जाकर उनसे अपने पक्ष में मतदान की जहां अपील कर रहे है.
वहीं मतदान के लिए जिला प्रशासन ने 19 फरवरी को छपरा शहर से सटे बिन टोलिया में नव निर्मित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था की है. जिला पंचायत राज पदाधिकारी संतोष कुमार के अनुसार मतदानकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर की तैनाती कर दी गयी है तथा सभी मतदानकर्मियों को प्रशिक्षण हेतु पत्र भी उपलब्ध करा दिया गया है.
सभी मतडपेटियां मुख्यालय में बनाये गये व्रजगृह में रखी जायेंगी
चुनाव के मतों की गणना दो मार्च को प्रखंड मुख्यालयों में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें