31 हजार वोटर करेंगे फैसला
स्नातक निर्वाचन 39 मतदान केंद्रों पर 9 मार्च को होगा छपरा शहर में सात, सोनपुर अनुमंडल में तीन मतदान केंद्र होंगे. अधिकतम एक हजार मतदाता प्रत्येक बूथ पर छपरा (सदर) : आगामी 9 मार्च को होने वाले स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के लिए सारण जिले में कुल 39 मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव अनुमोदन […]
स्नातक निर्वाचन 39 मतदान केंद्रों पर 9 मार्च को होगा
छपरा शहर में सात, सोनपुर अनुमंडल में तीन मतदान केंद्र होंगे.
अधिकतम एक हजार मतदाता प्रत्येक बूथ पर
छपरा (सदर) : आगामी 9 मार्च को होने वाले स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के लिए सारण जिले में कुल 39 मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए प्रमंडलीय आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी के माध्यम से निर्वाचन आयोग को भेज दिया गया है. इनमें 20 मतदानकेंद्र तथा 19 सहायक मतदान केंद्र शामिल है. इन सभी बूथों पर कुल 31 हजार 354 मतदाता मतदान करेंगे. मतदाताओं के सुविधा के मद्देनजर अधिकतम एक हजार मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है.
जिला प्रशासन ने मतदान केंद्र का प्रस्ताव भेजा है उनमें, छपरा शहर में सात मतदान केंद्र बनाये गये है. जिनमें सदर एसडीओ कार्यालय परिसर में चार, छपरा नगर परिषद परिसर में दो तथा जिला परिषद परिसर में एक मतदान केंद्र होगा. इसी प्रकार सोनपुर अनुमंडल मुख्यालय में तीन मतदान केंद्र होंगे. जिनमें सोनपुर सीओ, सोनपुर बीडीओ तथा आरटीपीएस कार्यालय में एक-एक मतदान केंद्र होगा. इसके अलावा दिघवारा, दरियापुर, एकमा, मांझी, बनियापुर,
गड़खा, परसा, जलालपुर, मढ़ौरा, मशरक तथा अमनौर प्रखंड मुख्यालय में दो-दो मतदान केंद्र बनाये गये है. जिसमें एक बीडीओ कार्यालय में तथा सीओ कार्यालय परिसर में होगा. वहीं सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में एक भी मतदान केंद्र नहीं होगा. शेष पानापुर, इसुआपुर, मकेर, नगरा, लहलादपुर, रिविलगंज, तरैया में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है.
छपरा : जदयू के प्रखंड अध्यक्षों की प्रथम बैठक बुधवार को जिला कार्यालय में आयोजित की गयी. बैठक में स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागंठबंधन समर्थित प्रत्याशी प्रो वीरेंद्र नारायण यादव की जीत के लिए रणनीति तय करते हुए एक समन्वय समिति का गठन किया गया. बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि पार्टी के महासचिव व पूर्व विधायक मंजीत सिंह ने कहा कि हमारे नेता नीतीश कुमार ने जिस व्यक्ति को बुलाकर विधान पर्षद का उम्मीदवार बनाकर जीताया और मंत्री तक का पद दिया,
उसी ने पीठ में छूरा घोंपा. पार्टी के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप ने अपने संबोधन में डॉ यादव को शिक्षाविद व योग्य उम्मीदवार बताते हुए कहा कि ऐसे योग्य व्यक्ति ही सदन की शोभा बढ़ा सकते हैं. उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से स्वयं को उम्मीदवार समझ कर कार्य करने की अपील की. बैठक की अध्यक्षता अल्ताफ आलम राजू ने किया, जबकि नवल किशोर कुशवाहा, शफक बानो, बैद्यनाथ प्रसाद सिंह विकल, तपेश्वर सिंह, संतोष महतो, सत्येंद्र सहनी, लगनदेव तिवारी, बसंती देवी, बाल्मिकी पाठक, मन्नु गिरि, डॉ अर्जुन प्रसाद यादव, अब्दुल रहीम राइन आदि उपस्थित थे.