मौसम के साथ बदलने लगा रहन-सहन

छपरा (सारण) : तापमान बढ़ने के साथ ही लोग कार्यालयों और घरों में पंखे का उपयोग शुरू कर दिये हैं. दो दिनों के अंदर मौसम में काफी बदलाव आया है. गुरुवार को सुबह से निकली धूप ने दोपहर में पसीने छुड़ाने लगी. मौसम में बदलाव के साथ लोगों ने गरम वस्त्रों, ऊनी कपड़ों को बॉक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2017 8:04 AM
छपरा (सारण) : तापमान बढ़ने के साथ ही लोग कार्यालयों और घरों में पंखे का उपयोग शुरू कर दिये हैं. दो दिनों के अंदर मौसम में काफी बदलाव आया है. गुरुवार को सुबह से निकली धूप ने दोपहर में पसीने छुड़ाने लगी. मौसम में बदलाव के साथ लोगों ने गरम वस्त्रों, ऊनी कपड़ों को बॉक्स में रखना शुरू कर दिये हैं. गरमी की आहट के साथ लोगों के रहन-सहन में बदलाव शुरू हो गया है. बुधवार को यहां का तापमान न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गयी. पारा चढ़ने के साथ गरमी ने दस्तक दे दी. इसका असर बाजार, सरकारी दफ्तरों और स्कूल कॉलेजों तक दिखा.
बदलते मौसम में रहे सचेत : चिकित्सकों के अनुसार बदलते मौसम में सचेत रहने की जरूरत है. इस मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार, सिरदर्द की शिकायत होना आम है. शहर के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि तापमान बढ़ने से दिन में भले ही गरमी महसूस हो रहा है.
, लेकिन सुबह-शाम तथा रात के समय मौसम में ठंडक है जिससे मौसम जनित बीमारियां हो सकती है.मौसम में अचानक परिवर्तन के कारण मौसम जनित बीमारियों के शिकार मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. सदर अस्पताल के ओपीडी में आनेवाले मरीजों में मौसम जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है. खासकर सिरदर्द, बदन दर्द, कै-दस्त, पेट में दर्द, बुखार, सर्दी-खासी, के शिकार मरीज अधिक पहुंच रहे हैं. फिलहाल यह शुरुआती दौर है. अस्पताल में करीब चार से पांच सौ मरीज आते हैं, जिसमें मौसम जनित बीमारियों के शिकार मरीजों की संख्या एक सौ से अधिक है.

Next Article

Exit mobile version