विद्युत अधिकारियों पर मामला दर्ज
छपरा(कोर्ट) : खाली जमीन से विद्युत का तार पोल उखाड़ कर रिहायशी मकान के ऊपर से गुजरने का विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी करने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. उक्त मामला दरियापुर थाना क्षेत्र के पियारामठ निवासी कृष्णा गिरी ने दर्ज कराते हुए अपने ग्रामीण दारोगा गिरी के अलावे […]
छपरा(कोर्ट) : खाली जमीन से विद्युत का तार पोल उखाड़ कर रिहायशी मकान के ऊपर से गुजरने का विरोध करने पर
मारपीट कर जख्मी करने का एक मामला सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराया गया है. उक्त मामला दरियापुर थाना क्षेत्र के पियारामठ निवासी कृष्णा गिरी ने दर्ज कराते हुए अपने ग्रामीण दारोगा गिरी के अलावे विद्युत सहायक अभियंता सोनपुर और कनीय अभियंता दरियापुर समेत छह लोगो को अभियुक्त बनाया है. सीजेएम ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है.