छपरा स्टेशन पर यात्रियों को मुफ्त मिलेगी बैटरी ट्रॉली
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन पर रेल अधिकारी प्लेटफॉर्म पर बैटरी संचालित ट्रॉली दौड़ाने की तैयारियों में जुट गये हैं. मंडल मुख्यालय ने स्टेशन पर बैटरी ट्रॉली रखने एवं चार्ज करने के स्थान का चयन करने का निर्देश दिया है. यात्रियों को यह मुफ्त में मिलेगी. वाणिज्य विभाग, आइओडब्ल्यू व इलेक्ट्रिक विभाग […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन स्टेशन पर रेल अधिकारी प्लेटफॉर्म पर बैटरी संचालित ट्रॉली दौड़ाने की तैयारियों में जुट गये हैं. मंडल मुख्यालय ने स्टेशन पर बैटरी ट्रॉली रखने एवं चार्ज करने के स्थान का चयन करने का निर्देश दिया है. यात्रियों को यह मुफ्त में मिलेगी. वाणिज्य विभाग, आइओडब्ल्यू व इलेक्ट्रिक विभाग के कर्मियों समेत अन्य वरीय रेल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. बैटरी ट्रॉली को प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित मुख्य टीटीइ कार्यालय के समीप रखने की व्यवस्था होगी.
बैटरी ट्रॉली से लाभ : प्लेटफॉर्म पर बैटरी ट्रॉली चलने से सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और चलने-फिरने में असमर्थ यात्रियों और मरीजों को सहूलियत होगी. अभी स्टेशन पर यात्रियों को व्हील चेयर मिलती है. बैटरी संचालित ट्रॉली का आदेश चार वर्ष पहले हुआ था लेकिन अपरिहार्य कारणों से अब शुरू हो रहा है. बैटरी संचालित ट्रॉली का इस्तेमाल करने वाले यात्रियों से रेलवे किसी तरह का शुल्क नहीं लेगा.
तीन व्हीलचेयर हैं अभी : चलने में असमर्थ यात्रियों के लिए अभी स्टेशन पर तीन व्हील चेयर और एक स्ट्रेचर है. यात्रियों के परिजन पहचान पत्र जमा कर स्वयं या लाइसेंसी कुली के माध्यम से व्हील चेयर का इस्तेमाल करते हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
यात्रियों को बेहतर सुविधा के लिए बैटरी चालित ट्रॉली उपलब्ध कराने की व्यवस्था शुरू कर दी गयी है. इससे यात्रियों को काफी सहुलियत होगी. प्लेटफॉर्म पर एक स्थान से दूसरे स्थान तक सामान लाने-ले जाने में सहूलियत होगी.