जिले के 148 केंद्रों पर उपचुनाव आज

पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदान की तैयारियां पूरी छपरा (सदर) : जिले के विभिन्न 17 प्रखंडों के 148 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायतउपचुनाव चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये है. वहीं विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों से मतदानकर्मी मतपेट एवं मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों के लिए देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 8:49 AM
पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदान की तैयारियां पूरी
छपरा (सदर) : जिले के विभिन्न 17 प्रखंडों के 148 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पंचायतउपचुनाव चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने जहां सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये है. वहीं विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों से मतदानकर्मी मतपेट एवं मतदान सामग्री लेकर अपने-अपने बूथों के लिए देर शाम तक रवाना हो गये. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम दीपक आनंद के निर्देश के आलोक में प्रखंडवार गश्ती दल, जोनल, सुपर जोनल, मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी जहां तैनात किये गयेगये है.
वहीं मतदानकर्मियों को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने का सख्त निर्देश दिया है. प्रत्येक
मतदान केंद्र के दो सौ मीटर की परिधि में जहां निषेधाज्ञा का निर्देश है वहीं सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान को लेकर संबंधित क्षेत्रों के पंच एवं वार्ड सदस्य के उम्मीदवार भी अपने रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version