बाइक सवारों ने मांगा साइड, नहीं देने पर पिक अप वैन ड्राइवर की गोली मारकर हत्या
सारण : बिहार के दरभंगा जिले के एकमा सहाजितपुर सड़क पर एक पीक अप वैन चालक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक साइड लेने के दौरान हुए इस विवाद में वैन चालक की गोली मारकर हत्या की गयी है. मामला रोडरेज का बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रोंकेमुताबिक […]
सारण : बिहार के दरभंगा जिले के एकमा सहाजितपुर सड़क पर एक पीक अप वैन चालक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक साइड लेने के दौरान हुए इस विवाद में वैन चालक की गोली मारकर हत्या की गयी है. मामला रोडरेज का बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रोंकेमुताबिक की पीक अप वैन परसागढ़ बाजार की ओर से एकमा आ रही थी, इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवकों से पीक अप वैन के चालक से साइड लेने को लेकर विवाद हो गया. विवाद के दौरान बाइक पर सवार युवकों ने पीक अप वैन के चालक को गोली मारदी.जिससे उसकी मौके पर ही मौतहो गयी.
स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या करने के बाइक सवार फरार हो गये हालांकि की गोली कीआवाजसुनकर ग्रामीणों ने तत्काल वहां पहुंच कर बाइक सवार हत्यारों को पकड़ने का प्रयास किया,लेकिन वे फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर शव कोअपनेकब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मृतक पीक अप वैन के चालक की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही हैं. बताया जाता है की सवार तीनों युवक भी परसागढ़ बाजार से एकमा की ओर आ रहे थे.