पत्रकार पर हमला करने वाले जदयू नेता दिनेश सिंह होंगे गिरफ्तार
छपरा : बिहार के सारण जिला की पुलिस प्रदेश में सत्ताधारी जदयू पार्टी के एक स्थानीय नेता दिनेश कुमार द्वारा एक टीवी चैनल के एक पत्रकार पर कथित तौर पर से हमला करने के मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है. पुलिस अधीक्षक अनसुईया रण सिंह ने आज बताया कि सारण […]
छपरा : बिहार के सारण जिला की पुलिस प्रदेश में सत्ताधारी जदयू पार्टी के एक स्थानीय नेता दिनेश कुमार द्वारा एक टीवी चैनल के एक पत्रकार पर कथित तौर पर से हमला करने के मामले में उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है. पुलिस अधीक्षक अनसुईया रण सिंह ने आज बताया कि सारण जिला नगर थाना में इस मामले में उक्त पत्रकार द्वारा दायर की गयी प्राथमिकी के आलोक में पुलिस टीम दिनेश कुमार को गिरफ्तार करने के लिए रवाना हो गयी है.
उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की एक टीम ने उक्त होटल से आधा शराब से भरी एक बोतल और कुछ खाली शराब की बोतल बरामद की थी. प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर में स्थित होटल दिनेश कुमार की है जिसको उन्होंने दूसरे को किराये पर दे रखा है. इस मामले को कवर करने गए एक स्थानीय टीवी चैनल के उक्त पत्रकार को दिनेश कुमार सिंह का कोपभाजन बनना पड़ा. दिनेश कुमार सिंह पूर्व में जदयू के सारण जिला अध्यक्ष रहे हैं.