22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मशरक-थावे रेलखंड पास

कवायद. मुख्य संरक्षा आयुक्त ने िकया िनरीक्षण, ट्रेनें जल्द चलेंगी 110 की हाइस्पीड में दौड़ी ट्रायल ट्रेन एक सप्ताह में आ जायेगी फिटनेस रिपोर्ट छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- थावे रेलखंड के मशरक- थावे रेलखंड का छोटी रेल लाइन से बड़ी रेल लाइन में अामान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने पर मुख्य संरक्षा आयुक्त […]

कवायद. मुख्य संरक्षा आयुक्त ने िकया िनरीक्षण, ट्रेनें जल्द चलेंगी

110 की हाइस्पीड में दौड़ी ट्रायल ट्रेन
एक सप्ताह में आ जायेगी फिटनेस रिपोर्ट
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- थावे रेलखंड के मशरक- थावे रेलखंड का छोटी रेल लाइन से बड़ी रेल लाइन में अामान परिवर्तन कार्य पूर्ण होने पर मुख्य संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्य ने सोमवार को निरीक्षण किया और हाइस्पीड में ट्रायल ट्रेन का परिचालन किया गया. निरीक्षण के दौरान वाराणसी मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एस के कश्यप, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आर के शर्मा, सहायक मंडल सुरक्षा आयुक्त नीरज चंद्रौल, यातायात निरीक्षक विश्वजीत कुमार, आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक गिरिजेश विश्वकर्मा समेत रेलवे के कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. निरीक्षण और ट्रायल ट्रेन का परिचालन में सब कुछ ठीक-ठाक पाया गया है और सीआरएस ने संरक्षा से जुड़े कुछ सुधार कार्य कराने का निर्देश दिया है.
सीआरएस ने एक सप्ताह के अंदर फिटनेस रिपोर्ट सौपने की बात कही है. डीआरएम एस के कश्यप ने बताया कि सीआरएस की हरी झंडी मिलने पर इसी माह में मशरक-थावे के बीच ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. मशरक-थावे के बीच ट्रायल ट्रेन का परिचालन 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से हाइस्पीड से किया गया. इसके पहले रेलवे प्रशासन ने भी ट्रायल ट्रेन का परिचालन किया था और मुख्य संरक्षा आयुक्त प्रमोद कुमार आचार्य ने इस रेल खंड की संरक्षा जांच की.
चलेगी तीन एक्सप्रेस ट्रेन : सीआरएस की हरी झंडी मिलने पर इसी माह में सबसे पहले दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया जायेगा. छपरा से मशरक के बीच चलायी जा रही पैसेंजर ट्रेनों का थावे तक मार्ग विस्तार कर दिया जायेगा. इसके अलावा पैसेंजर ट्रेनों की संख्या भी बढायी जायेगी. इस रेलखंड पर तीन एक्सप्रेस ट्रेनोंका परिचालन नये वित्तीय वर्ष में शुरू किया जायेगा. जिसमें एक तेजस एक्सप्रेस ट्रेन और एक अंत्योदय एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन करना शामिल है. साथ ही पाटलिपुत्रा से छपरा-मशरक-थावे के रास्ते गोरखपुर तक एक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन किया जायेगा.
दो वर्ष पहले चली थी अंतिम ट्रेन : मशरक थावे रेल खंड पर छोटी रेल लाइन की अंतिम ट्रेन का परिचालन 31 मार्च 2015 को किया गया था जिसके बाद 1 अप्रैल 2015 से अमान परिवर्तन का कार्य शुरू कर दिया गया. करीब एक सौ चार किलोमीटर लंबी रेल खंड पर छपरा-मशरक के बीच 42 किलोमीटर अामान परिवर्तन का कार्य जनवरी माह में पूर्ण कर लिया गया था. दस जनवरी से छपरा मशरक रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया गया है.
वर्तमान समय में दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. छपरा-थावे रेलखंड पर मशरक से थावे के बीच की दूरी 62 किलोमीटर लंबी है. इस रेल खंड पर कुल दो दर्जन स्टेशन है जिसमें 13 हाल्ट स्टेशन है. करीब 104 किलोमीटर लंबी रेल खंड ग्रामीण इलाके से होकर गुजरती है और यह इस क्षेत्र की लाइफ लाइन मानी जाती है.
सारण प्रमंडलीय मुख्यालय से सीवान और गोपालगंज जिले को जोड़ने वाली रेल खंड पर अमान परिवर्तन के बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू होने की संभावना से आम जनो में खुशी का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें