पांच जिलों के 134 बूथों पर मतदान आज

90 हजार 157 मतदाता प्रात: 8 बजे से शाम चार बजे तक करेंगे मतदान छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी पांच जिलों के 134 मतदान केंद्रों पर नौ मार्च को 90 हजार 157 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के देख-रेख में बुधवार को सारण, सीवान, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:20 AM
90 हजार 157 मतदाता प्रात: 8 बजे से शाम चार बजे तक करेंगे मतदान
छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के सभी पांच जिलों के 134 मतदान केंद्रों पर नौ मार्च को 90 हजार 157 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल के देख-रेख में बुधवार को सारण, सीवान, गोपालगंज, बेतिया, मोतिहारी के बूथों पर मतदान कराने के लिए मतदानकर्मी मतदान सामग्री एवं मत पेटी लेकर मतदान केंद्रों के लिए रवाना होते देखे गये.
सभी मतदानकर्मियों के लिए सामग्री वितरण केंद्र छपरा नगर परिषद के हॉल को बनाया गया था. जहां पूरे दिन मतदानकर्मी मतदान सामग्री लेने, उन्हें मिलाने तथा निर्धारित वाहन पर लेकर जाने में मशगूल दिखे.
दंडाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण : सारण डीएम सह स्नातक चुनाव के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी दीपक आनंद के नेतृत्व में बुधवार को नगर पर्षद के सभाकक्ष में गश्तीदल, जोनल एवं अन्य पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें पदाधिकारियों को मतदान की अवधी में किसी भी स्थिति में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने में भूमिका की जानकारी देते हुए किसी भी स्थिति में असामाजिक तत्वों को बूथों पर नहीं पहुंचने देने का निर्देश दिया गया.
वहीं किसी भी स्थिति में कमजोर मतदाताओं को बूथों पर जाने से रोकने वालों पर कार्रवाई का भी निर्देश दिया गया. वहीं इस दौरान मतदानकर्मियों एवं गश्ती दल या अन्य पदाधिकारियों को मानदेय का भी भुगतान किया गया. वहीं पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट को मतदान के बाद मतपेटियों को सुरक्षित प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय परिसर के प्रथम तल पर बनाये गये वज्र गृह में पहुंचाने की जिम्मेवारी दी गयी.

Next Article

Exit mobile version