21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव को लेकर लगा जाम, परेशान रहे लोग

छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन के चुनाव को लेकर सरकारी कार्यालयों में खासकर बिहार सरकार के कार्यालयों में विरानगी छायी रही. वहीं नगर पालिका चौक से थाना चौक के बीच सभी सात मतदान केंद्र बनाये जाने के कारण लगभग 9 हजार मतदाताओं के आने-जाने तथा विभिन्न दलों के कैंप नगर पालिका चौक पर बनाये […]

छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन के चुनाव को लेकर सरकारी कार्यालयों में खासकर बिहार सरकार के कार्यालयों में विरानगी छायी रही. वहीं नगर पालिका चौक से थाना चौक के बीच सभी सात मतदान केंद्र बनाये जाने के कारण लगभग 9 हजार मतदाताओं के आने-जाने तथा विभिन्न दलों के कैंप नगर पालिका चौक पर बनाये जाने की वजह से समय-समय पर जाम का नजारा दिखा. नगर पालिका चौक के सटे पश्चिम डॉ महाचंद्र सिंह का तो चौक से सटे दक्षिण पुरब डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के समर्थकों का टेंट लगा था.

वहीं कुछ ही दूरी पर चौक से पश्चिम शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह के समर्थकों का भी टेंट लगा था. फलत: पूरे दिन नगर पालिका चौक से नगर थाना चौक वाले मार्ग में लोग जाम से जुझते रहे. तीन बजे के बाद तो इस मार्ग में वाहनों के परिचालन की कौन कहे पैदल भी चलना मुश्किल हो गया था. भारी भीड़ के बीच पुरूष व महिला राहगीर परेशान दिखे. उधर चुनाव के मद्देनजर नगर पालिका चौक से नगर थाना चौक वाली सड़क पर पूरे दिन वाहनों की कतार व लोगों की आवाजाही से यातायात प्रभावित हुआ.

वहीं ट्रैफिक पुलिस जाम को खत्म कराने में अपने को विवश महसूस कर रही थी. विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों की नगर पालिका चौक से टाउन थाना चौक तक वाहन सड़क के दोनों किनारे लगे होने के कारण ही जाम की स्थिति रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें