चुनाव को लेकर लगा जाम, परेशान रहे लोग
छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन के चुनाव को लेकर सरकारी कार्यालयों में खासकर बिहार सरकार के कार्यालयों में विरानगी छायी रही. वहीं नगर पालिका चौक से थाना चौक के बीच सभी सात मतदान केंद्र बनाये जाने के कारण लगभग 9 हजार मतदाताओं के आने-जाने तथा विभिन्न दलों के कैंप नगर पालिका चौक पर बनाये […]
छपरा (सदर) : सारण स्नातक निर्वाचन के चुनाव को लेकर सरकारी कार्यालयों में खासकर बिहार सरकार के कार्यालयों में विरानगी छायी रही. वहीं नगर पालिका चौक से थाना चौक के बीच सभी सात मतदान केंद्र बनाये जाने के कारण लगभग 9 हजार मतदाताओं के आने-जाने तथा विभिन्न दलों के कैंप नगर पालिका चौक पर बनाये जाने की वजह से समय-समय पर जाम का नजारा दिखा. नगर पालिका चौक के सटे पश्चिम डॉ महाचंद्र सिंह का तो चौक से सटे दक्षिण पुरब डॉ वीरेंद्र नारायण यादव के समर्थकों का टेंट लगा था.
वहीं कुछ ही दूरी पर चौक से पश्चिम शिक्षक नेता दिनेश कुमार सिंह के समर्थकों का भी टेंट लगा था. फलत: पूरे दिन नगर पालिका चौक से नगर थाना चौक वाले मार्ग में लोग जाम से जुझते रहे. तीन बजे के बाद तो इस मार्ग में वाहनों के परिचालन की कौन कहे पैदल भी चलना मुश्किल हो गया था. भारी भीड़ के बीच पुरूष व महिला राहगीर परेशान दिखे. उधर चुनाव के मद्देनजर नगर पालिका चौक से नगर थाना चौक वाली सड़क पर पूरे दिन वाहनों की कतार व लोगों की आवाजाही से यातायात प्रभावित हुआ.