सड़क हादसे में चालक की मौत, दो लोग हुए घायल

तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच 104 पर रामपुर महेश घोघराहा गांव के समीप बाइक चालक को स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया. बाइक चालक सरेया रत्नाकर गांव निवासी छठू सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार सिंह बताया जाता है. घायल बिट्टू का उपचार प्राथमिक स्वस्थ केंद्र अमनौर में हुआ. चिकित्सकों ने बिट्टू को प्राथमिक उपचार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2017 3:59 AM

तरैया : थाना क्षेत्र के तरैया-अमनौर एसएच 104 पर रामपुर महेश घोघराहा गांव के समीप बाइक चालक को स्कार्पियो ने ठोकर मार दिया. बाइक चालक सरेया रत्नाकर गांव निवासी छठू सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार सिंह बताया जाता है. घायल बिट्टू का उपचार प्राथमिक स्वस्थ केंद्र अमनौर में हुआ. चिकित्सकों ने बिट्टू को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया.

जहां उपचार के दौरान मौत ही गयी. वहीं बाइक पर सवार दो अन्य व्यक्ति भी घायल हो गये. परिजनों ने बताया कि स्कार्पियो चालक ठोकर मार कर फरार ही गया. घायल बिट्टू को पटना में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. जबकि कुरानद्दीन मियां के पुत्र व किताब मियां के पुत्र भी बाइक पर सवार थे .

जो घायल हो गये है. इनका उपचार निजी चिकित्सकों से कराया गया. इस संबंध में तरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. घटना की सूचना पाकर सरेया रत्नाकर पंचायत के मुखिया संजीव कुमार सिंह, सरपंच उमेश सिंह,भाजपा अध्यक्ष दिलीप कुमार राम समेत अन्य प्रतिनिधियों ने परिजनों को सांत्वना देने उनके घर पहुंचे.

Next Article

Exit mobile version