बंदी ने कोर्ट जाते समय ब्लेड से काटा हाथ
सारण : मंडल कारा में बंद एक बंदी ने बुधवार की दोपहर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय हाथ को ब्लेड से काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. पुलिसकर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल बंदी सारण जिले के रामपुर बथानी गांव का निवासी रमेश राय है. पुलिस का कहना […]
सारण : मंडल कारा में बंद एक बंदी ने बुधवार की दोपहर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय हाथ को ब्लेड से काट लिया, जिससे वह लहूलुहान हो गया. पुलिसकर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भरती कराया. घायल बंदी सारण जिले के रामपुर बथानी गांव का निवासी रमेश राय है. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या करने की नीयत से बंदी ने हाथ को ब्लेड से काट लिया़