आंदोलन के समर्थन में भाजपा विधायक डा सीएन गुप्ता और शत्रुघ्न तिवारी भी धरना में हुए शामिल
दिघवारा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा शीतलपुर संघ भवन सह अनुमंडल कार्यालय के सामने रविवार को जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी को अपनी मांग पत्र सौंपी.छपरा जाने के क्रम में शीतलपुर में शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के काफिले में प्रवेश कर […]
दिघवारा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण इकाई द्वारा शीतलपुर संघ भवन सह अनुमंडल कार्यालय के सामने रविवार को जिलाध्यक्ष राकेश कुमार के नेतृत्व में शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री अशोक कुमार चौधरी को अपनी मांग पत्र सौंपी.छपरा जाने के क्रम में शीतलपुर में शिक्षकों ने शिक्षा मंत्री के काफिले में प्रवेश कर उनको अपना मांग पत्र सौंपा.मांग पत्र में समान काम समान वेतन , सेवा शर्त का निर्धारण,ऐच्छिक स्थानांतरण,राज्य कर्मी का दर्जा, स्नातक ग्रेड में समायोजन ,
अप्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण के साथ एक जुलाई 2015 से ग्रेड पे का लाभ देने की मांग शामिल थी. शिक्षकों से मिलने के बाद मंत्री श्री चौधरी ने सेवा शर्तों के शीघ्र प्रकाशन का आश्वासन दिया. मांगपत्र सौपने में संघ के जिला संयोजक जाहीर अहमद हुसैन,दरियापुर प्रखंड अध्यक्ष कुमार शैलेश ,दिघवारा प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद,कुमार मुनन,शफी अनवर ,नंद किशोर प्रसाद,राज गुरू,प्रेम प्रकाश,अशरफ अली,मुमताज आलम सहित दर्जनो शिक्षक नेता व संगठन से जुड़े शिक्षक शामिल थे.