यात्रा वृतांत लिखें,होंगे पुरस्कृत
यात्रा वृतांत में लिखे गये बेहतर सुझाव को रेलवे करेगा लागू छपरा(सारण) : रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों एवं रेलकर्मियों से रेल यात्रा अनुभव के आधार पर बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘रेल यात्रा वृतांत पुरस्कार‘ योजना के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इस पुरस्कार योजना में कोई […]
यात्रा वृतांत में लिखे गये बेहतर सुझाव को रेलवे करेगा लागू
छपरा(सारण) : रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों एवं रेलकर्मियों से रेल यात्रा अनुभव के आधार पर बेहतर यात्रा सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से ‘रेल यात्रा वृतांत पुरस्कार‘ योजना के अंतर्गत विजेताओं को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इस पुरस्कार योजना में कोई भी भारतीय नागरिक शामिल हो सकते हैं. प्रथम तीन वृतांतों के विजेताओं को क्रमशः चार हजार रुपया,
तीन हजार रुपया एवं दो हजार रुपया का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा. यात्रा वृतांत में लिखे गये बेहतर सुझाव को रेलवे लागू करेगा. यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है. अपनी रचना के माध्यम से आम लोग अपना सुझाव और यात्रा के दौरान होने वाली सुविधा-असुविधा को रेखांकित कर सकते हैं. चयनित रचना को रेलवे की पत्रिका में प्रकाशित किया जायेगा.
इस तरह भेजनी है लोगों को रचना
राजभाषा हिंदी के 300 शब्दों में टंकित रेल यात्रा वृतांत दो प्रतियों में स्पष्ट एवं पठनीय होना चाहिए. प्रतिभागी अपना नाम, पदनाम, आयु, कार्यालय अथवा निवास का पता, मातृभाषा तथा दूरभाष और इ-मेल का उल्लेख अवश्य करें. प्रतिभागी यह भी प्रमाण-पत्र देंगे कि यह यात्रा वृतांत मौलिक है तथा केंद्र या राज्य सरकार के किसी योजना के अंतर्गत पुरस्कृत नहीं हुआ है. यात्रा वृतांत 30 जून, 2017 तक निदेशक, राजभाषा, कमरा नं. 544, रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड), रेल भवन, रायसीना रोड, नई दिल्ली-110001 के पते पर अवश्य पहुंच जाना चाहिए. जिसकी भी उत्कृष्ट रचना हुई, वह पुरस्कृत किये जायेंगे.
क्या कहते हैं अधिकारी
रेल यात्रियों और आम लोगों की रेल यात्रा से जुड़े संस्मरणों को रेलवे की पत्रिका में प्रकाशित किया जायेगा. इसके लिए रेल यात्रियों और आम लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए यह कदम उठाया गया है. उत्कृष्ट रचना को रेलवे पुरस्कृत किया जायेगा. रचना में लिखे गये बेहतर सुझाव और अनुभव के आधार पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने की कार्रवाई की जायेगी.
अशोक कुमार, रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल, पूर्वोत्तर रेलवे