पीएनबी से दिनदहाड़े Rs 4.95 लाख की लूट

भेल्दी(सारण) : अपराधियों ने सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे भेल्दी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से चार लाख 95 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर जब अपराधी जाने लगे, तो बैंक के चौकीदार ने शोरगुल किया. लेकिन, अपराधियों के पास 10 से ज्यादा हथियारों को देख कोई भी ग्रामीण आगे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2017 1:59 AM

भेल्दी(सारण) : अपराधियों ने सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे भेल्दी बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से चार लाख 95 हजार रुपये लूट लिये. घटना को अंजाम देकर जब अपराधी जाने लगे, तो बैंक के चौकीदार ने शोरगुल किया. लेकिन, अपराधियों के पास 10 से ज्यादा हथियारों को देख कोई भी ग्रामीण आगे नहीं आया और लुटेरे आराम से फरार हो गये. घटना के बाद पहुंचे मढ़ौरा के एएसपी अशोक कुमार सिंह और एसपी अनसुइया रण सिंह साहू ने बैंक मैनेजर व ग्राहकों से पूछताछ की. शाखा प्रबंधक एसके सिंह ने बताया कि रविवार की साप्ताहिक बंदी के बाद सोमवार को शाखा में ग्राहकों की काफी भीड़ थी. सभी बैंककर्मी अपने-अपने काम में लगे थे. इतने में गेट पर तैनात भेल्दी थाने के

पीएनबी से दिनदहाड़े…
चौकीदार कृष्णा राय के साथ गाली-गलौज करते हुए पांच नकाबपाेश अपराधी दिखे. सबके हाथ में हथियार थे. सभी अपराधी बैंक के अंदर घुसे और मौजूद करीब 40 ग्राहकों को पहले पिस्टल दिखा बंधक बना लिया और कैशियर प्रिंस कुमार से पिस्टल का भय दिखा कर चार लाख 95 हजार रुपये लूट लिये. जाते-जाते अपराधियों ने शाखा प्रबंधक को आर्म्स का भय दिखा पहले सीसीटीवी का हार्ड डिस्क निकालने को बोला, नहीं निकलने पर अपराधियों ने कंप्यूटर को तोड़ हार्ड डिस्क निकाल कर फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version