किसानों को महीनों बाद भी नहीं मिली अनुदान राशि
एक माह पूर्व ही आवेदन जमा कराये गये थे बनियापुर : रबी फसलों के पटवन के लिए किसानों को डीजल अनुदान मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर से एक माह पूर्व ही आवेदन जमा कराये गये, मगर अबतक अनुदान राशि का भुगतान नहीं हो सका. वहीं आठ माह पूर्व आवेदन जमा करने के बाद […]
एक माह पूर्व ही आवेदन जमा कराये गये थे
बनियापुर : रबी फसलों के पटवन के लिए किसानों को डीजल अनुदान मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर से एक माह पूर्व ही आवेदन जमा कराये गये, मगर अबतक अनुदान राशि का भुगतान नहीं हो सका. वहीं आठ माह पूर्व आवेदन जमा करने के बाद भी अब तक खरीफ फसल की सिंचाई के लिए मिलने वाली डीजल अनुदान की राशि का भी भुगतान नहीं होने से किसान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. मालूम हो कि सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए सरकार ने गत अगस्त में धान की फसल की सिंचाई हेतु तीन सौ रुपये प्रति एकड़ की दर से डीजल अनुदान राशि किसानों को मुहैया करने की घोषणा की थी,
जिसके लिए जिला वार राशि का आवंटन हुआ. प्रखंडवार भी राशि आवंटित की गयी. ट्रेजरी से राशि की निकासी भी कर ली गयी, मगर जो राशि किसानों को महीनो पूर्व मिलनी चाहिए, वह बैंकों की शोभा बढ़ा रही है. रामदास राय, विपिन सिंह,पशुपति सिंह ,बलिराम राय, विक्रमा सिंह सहित दर्जनों किसानों का कहना है कि रबी फसल की कौन कहे खरीफ फसलों पर मिलने वाली अनुदान की राशि भी अब तक नहीं मिली. इस संबंध में जब बीएओ उमेश कुमार से बात की गयी, तो उन्होंने बताया कि कृषि कार्यालय की तरफ से सारी आवश्यक कार्रवाई पूरी करने के बाद किसानों को भुगतान करने हेतु बीडीओ कार्यालय को सूची उपलब्ध करा दी गयी है.
जल्द ही डीजल अनुदान की राशि किसानों के बैंक खाते में भेजी जायेगी.