तरैया : थाना क्षेत्र के नेवारी गांव में शराबी पति द्वारा पत्नी की हत्या कर देने व दारू-शराब की बिक्री पर रोक लगाने को लेकर किये गये सड़क जाम मामले में चिह्नित किये गये कुछ शरारती तत्वों पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज करेगी. पूछने पर एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सड़क जाम कर रहे शरारती तत्वों पर पुलिस की नजर है.
चिह्नित किये गये कुछ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. वे लोग माहौल खराब करने में लगे थे. लगातार तीन घंटे तक एसएच 73 जाम था. इससे गाड़ियों की लंबी कतार लगी थी. गाड़ी में सवार सभी यात्री परेशान थे. सारण एसपी अनसुईया रणसिंह साहू के पहुंचने के बाद भी शरारती तत्व पुलिस के खिलाफ आपत्ति जनक बातें बोलते रहे. इससे पुलिस उत्तेजित हो गयी. एसएसबी जवानों तथा थाना पुलिस ने लाठी चटकाई. इस दौरान भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस एक दर्जन से अधिक बाइकों के चक्काें की सुआ घोंप कर हवा निकाल दी. ये सभी बाइकें आरोपित के घर के बगल में नेवारी बाजार में लगी थीं.