शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही सरकार : संघ
विरोध. शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय पर दिया धरना, संघ सचिव बोले दोनों केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य ठप जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया धरना छपरा (सारण) : राज्य सरकार संवेदनहीन बनी हुई है और वित्तरहित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें सचिव प्रो लक्ष्मण प्रसाद […]
विरोध. शिक्षकों ने डीइओ कार्यालय पर दिया धरना, संघ सचिव बोले
दोनों केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य ठप
जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया धरना
छपरा (सारण) : राज्य सरकार संवेदनहीन बनी हुई है और वित्तरहित शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है जिसे बरदाश्त नहीं किया जायेगा. उक्त बातें सचिव प्रो लक्ष्मण प्रसाद यादव ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष आयोजित धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बुधवार को कहीं. उन्होंने कहा कि सरकार की अड़ियल रवैये के कारण संघ के साथ समझौता वार्ता असफल हो गयी. उन्होंने कहा कि वेतन मान से कम पर वित्त रहित शिक्षक सहमत नहीं होंगे. अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि सरकार के अन्याय पूर्ण व्यवहार को सहन नहीं किया जायेगा. वित्त रहित शिक्षकों ने कार्य करते हुए अपनी तीन पीढ़ियों को बरबाद कर दिया.
आज उनके पास कुछ नहीं बचा है. जिला स्कूल में आयोजित धरना को प्राचार्य विजय कुमार सिंह, रघुनाथ ओझा, प्रो उमेश सिंह, प्रो दिवाकर मिश्र, मनन शर्मा, शिलानाथ सिंह, प्रो मंजू कुमारी, प्रो कुमारी किरण सिंह, प्रो निखत सुल्तान, प्रो अजंता कुमारी, पृथ्वी नाथ ओझा, प्रो अरविंद गिरि, प्रो सिपाही लाल यादव ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रो मुनेश्वर सिंह ने किया. जगदम कालेज में आयोजित धरना को डॉ नवीन कुमार ओझा, प्रो जितेंद्र सिंह, प्रो जयवीर ओझा, प्रो रोशन कुमार, प्रो अशोक कुमार सिंह, डॉ उपेंद्र कुमार पांडेय, प्रो सुमन कुमार, प्रो चंदन कुमार राकेश, प्रो नवल किशोर सिंह, प्रो अवधेश कुमार सिंह, प्रो सरोज कुमारी, प्रो रामाकांत प्रसाद, प्रो शशिभूषण गुप्ता, प्रो रामबाबू प्रसाद, प्रो राजू कुमार, प्रो रामाधार सिंह आदि ने संबोधित किया. अध्यक्षता प्रो जनार्दन सिंह, संचालन भूपेन्द्र प्रसाद सिंह ने की.