सारण (दाउदपुर, मांझी): बिहार के सारण जिले में एनएच- 85 पर कोपा थाना क्षेत्र के पियनो पोखरा व बसडीला गांवों के बीच गुरुवार की सुबह साइड लेने के दौरान टाटा से सीवान आ रही एक यात्री बस पलट गयी. बस में लगभग दो दर्जन यात्री सवार थे. घटना में एक दर्जन लोग जख्मी हो गये. बस के कंडक्टर शेखर ने मोबाइल फोन से कोपा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. कोपा थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर जख्मी लोगों को इलाज के लिए छपरा व कुछ लोगों को नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में भेजा.
बताया जाता है कि शिव शक्ति नाम की बस टाटा से सीवान आ रही थी. छपरा में यात्रियों को उतार कर बस आगे बढ़ी, तभी पियानो पोखरा के समीप किसी दूसरे वाहन से साइड लेने के दौरान अनियंत्रित होकर पलट गयी. बस के पलटते ही उसमें सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से बस में फंसे यात्रियों को निकाला गया. कुछ यात्रियों को चोटें आयी है. घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.
पुलिस ने बस को जब्त कर घायलों के इलाज के लिए भिजवाया. अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से भेजा गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना सुबह 6:20 बजे की है. यात्रियों को भेज कर बस के सामान की सुरक्षा के लिए चौकीदार तैनात किये गये हैं.