19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंगनबाड़ी केंद्रों में तीसरे दिन भी लटका रहा ताला

हड़ताली शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का किया बहिष्कार छपरा(सारण) : जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीसरे दिन रविवार को भी ताला बंद रहा. हड़ताली सेविका सहायिकाओं ने बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में रविवार को शिशु पार्क में बैठक की. बैठक में छपरा शहरी-ग्रामीण, रिविलगंज, मांझी, एकमा, लहलादपुर, जलालपुर, बनियापुर, इसुआपुर, मशरक, तरैया, […]

हड़ताली शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का किया बहिष्कार

छपरा(सारण) : जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर तीसरे दिन रविवार को भी ताला बंद रहा. हड़ताली सेविका सहायिकाओं ने बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के तत्वावधान में रविवार को शिशु पार्क में बैठक की. बैठक में छपरा शहरी-ग्रामीण, रिविलगंज, मांझी, एकमा, लहलादपुर, जलालपुर, बनियापुर, इसुआपुर, मशरक, तरैया, मढौरा, अमनौर, गड़खा, मकेर, परसा, दरियापुर, दिघवारा, सोनपुर, पानापुर, नगरा की सेविका सहायिकाओं ने भाग लिया. बैठक में हड़ताल के चौथे दिन सोमवार को सभी सीडीपीओ कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में ताला बंदी रहेगा और सभी सेविका सहायिका धरना प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी.
बैठक की अध्यक्षता ललिता सिंह ने किया. इस दौरान काफी संख्या में सेविका सहायिकाओं ने भाग लिया.
हड़ताली सेविका सहायिकाओं ने की बैठक
सोमवार से परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना देने का निर्णय
संवाददाता-
17 अप्रैल से हड़ताल पर जायेंगे प्राथमिक शिक्षक
बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिले के सभी प्राथमिक शिक्षक 17 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर जायेंगे. यह निर्णय संघ की बैठक में लिया गया. जिलाध्यक्ष कमलेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद सरकार समान काम के बदले समान वेतन नहीं दे रही है, जिसके विरोध में हड़ताल शुरू करने का निर्णय लिया गया है. बैठक में विजय राम, कुमार ललन सिंह, अजय राय, मनोज कुमार, मनोहर कुमार, सुभाष राय, स्मिता कुमार, शैलेन्द्र राय, दिलीप सिंह, राकेश राय अलका रानी, आफताब आलम सिकंदर राय, विनोद राम आदि ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें