20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टूडेंट्स के कैरियर से खिलवाड़ कर रही है प्रदेश सरकार: संघ

छपरा : सरकार अपने अड़ियल रवैये के कारण छात्र-छात्राओं के कैरियर से खिलवाड़ कर रही है. विगत 16 दिनों से सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य बहिष्कार है और शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहें है. मगर सरकार को न तो शिक्षकों की चिंता है और न छात्रों के भविष्य की जिक्र. उक्त बातें जगदम कॉलेज जांच […]

छपरा : सरकार अपने अड़ियल रवैये के कारण छात्र-छात्राओं के कैरियर से खिलवाड़ कर रही है. विगत 16 दिनों से सभी मूल्यांकन केंद्रों पर कार्य बहिष्कार है और शिक्षक धरना प्रदर्शन कर रहें है. मगर सरकार को न तो शिक्षकों की चिंता है और न छात्रों के भविष्य की जिक्र. उक्त बातें जगदम कॉलेज जांच केंद्र के बाहर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर धरना पर बैठे शिक्षक नेताओं ने कहीं. उन्होंने कहा कि हमारी सीधी सी मांग है अनुदान के बदले वेतनमान. उन्होंने कहा कि इससे कम हम किसी भी समझौते पर तैयार नहीं है. वक्ताओं ने छात्रों के रिजल्ट नहीं होने की सारी जवाबदेही सरकार पर बतायी.

आज के सभा का सांचालन भुपेंद्र कुमार सिंह ने किया जबकि सभा में वित्तरहित शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव गणेश प्रसाद सिंह, प्रो. रामाधार सिंह, प्रो. कमल किशोर सिंह, डॉ उपेंद्र कुमार पांडेय, डॉ शशिभूषण गुप्ता, प्रो. आनंद कुमार सिंह, प्रो. सरोज कुमारी, प्रो मंजू कुमारी, प्रो प्रेमशंकर सिंह, प्रो. अवधेश कुमार सिंह, प्रो. उपेंद्र सिन्हा, प्रो. संजय कुमार सिंह, प्रो.ओम प्रकाश सिंह आदि शामिल थे. दूसरी ओर डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद यादव के नेतृत्व में भी मूल्यांकन बहिष्कार व धरना दिया गया.
16वें दिन भी मूल्यांकन कार्य ठप कर धरना पर रहे वित्तरहित शिक्षक
ब्रूसेलोसिस रोग की रोकथाम के लिए शुरू हुआ टीकाकरण अभियान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें