दहेज की खातिर महिला को जला कर मार डाला
दुखद. ससुराल वाले बाइक की कर रहे थे मांग छपरा(कोर्ट) : दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चेन नहीं मिलने पर ससुराल वालों की एक विवाहिता की जला कर हत्या कर दिये जाने से संबंधित एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. उक्त मामला को जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी बाजार निवासी केदार […]
दुखद. ससुराल वाले बाइक की कर रहे थे मांग
छपरा(कोर्ट) : दहेज में मोटरसाइकिल व सोने की चेन नहीं मिलने पर ससुराल वालों की एक विवाहिता की जला कर हत्या कर दिये जाने से संबंधित एक मामला सीजेएम न्यायालय में दाखिल कराया गया है. उक्त मामला को जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी बाजार निवासी केदार सिंह ने दर्ज कराते हुए अपनी पुत्री रानी देवी के पति व दाउदपुर थाना क्षेत्र के बंगरा निवासी बीरेंद्र सिंह और ससुर मोहन सिंह को अभियुक्त बनाया है. आरोप है कि उसने अपनी पुत्री रानी की शादी वीरेंद्र के साथ की थी शादी के बाद पति और ससुर दोनों रानी पर दबाव देने लगे कि तुम मायके से मोटरसाइकिल और सोने का चेन ले आओं,
नहीं तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. रानी ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी, तो वे उसके ससुराल गये और समझा-बुझा कर वापस आ गये, लेकिन वे दोनों अपनी जिद पर अड़े रहे और 23 मार्च को रानी की हत्या के उद्देश्य से जला कर जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल में भरती करा दिया. गैर व्यक्ति के द्वारा उन्हें सूचना मिली कि उनकी पुत्री जली हुई अवस्था में सदर अस्पताल में पड़ी हुई है, जब वे सूचना पर अस्पताल गये तो देखा कि उनकी पुत्री बेहोशी की हालत में है, जहां उपचार के दौरान 26 मार्च को उसकी मौत हो गयी. सीजेएम किशोरी लाल ने इस मामले में थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है.